Advertisements
Advertisements

क्रिकेट के खेल में किसी भी बल्लेबाज के लिए शतक बनाना अपने आप में एक बड़ी बात होती है, क्योकि जब बल्लेबाज बल्लेबाजी करता है तो आने वाली हर गेंद पर आउट होने का खतरा बना रहता है. उसी तरह जब एक गेंदबाज गेंदबाजी करता है तो उसके लिए विकेटो की हैट्रिक लगाना एक बड़ी बात होती है. ऐसे कुछ ही खिलाड़ी होते है जो अपने क्रिकेट कैरियर के दौरान विकेटो की हैट्रिक लगा पाते है.

इसी के चलते आज हम आपको आईपीएल के इतिहास के उन 18 खिलाडियों के बारे में बताने वाले है, जिन्होंने आईपीएल में एक से अधिक बार हैट्रिक लगाईं है. इस लिस्ट में कुछ ऐसे नाम भी शामिल है जिनके बारे में जानकर आप भी हैरान रह जाओगे. तो चलिए जानते है…

Advertisements

1. युज्वेंद्र चहल:-

युज्वेंद्र चहल को आज भला कौन नहीं जानता? आज के समय में चहल भारतीय क्रिकेट टीम के नंबर 1 स्पिनर है और इन दिनों आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा है. बता दे की इन्होने पिछले साल ही KKR के खिलाफ हैट्रिक ली थी.

Advertisements

2. हर्षल पटेल:-

हर्षल पटेल एक युवा खिलाड़ी है. ये आईपीएल में साल 2021 से RCB टीम का हिस्सा है. इन्होने साल 2021 में हार्दिक पांड्या, पोलार्ड और राहुल चाहर को लगातार 3 गेंदो पर आउट कर हैट्रिक अपने नाम की थी.

Advertisements

3. श्रेयस गोपाल:-

श्रेयस गोपाल साल 2019 में RR टीम का हिस्सा था. उस साल इन्होने RCB के खिलाफ विराट कोहली, डिविलियर्स और स्टोइनिस का विकेट लेकर अपने नाम हैट्रिक जमाई थी.

Advertisements

4. सैम करन:-

सैम करन को इस साल आईपीएल 2023 के लिए PBKS ने 18 करोड़ की मोटी रकम में ख़रीदा है. वही,बता दे की सैम करन साल 2019 में पंजाब किंग्स का हिस्सा था. उस साल इन्होने हैट्रिक ली थी.

Advertisements

5. जयदेव उनादकट:-

उनादकट ने राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए आईपीएल खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 2017 में हैट्रिक ली थी.

Advertisements

6. सैमुअल बद्री:-

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए सैमुअल बद्री ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ रोहित शर्मा, पार्थिव पटेल और मिचेल मैक्लेनघन को आउट कर हैट्रिक पूरा किया था.

Advertisements

7. एंड्रयू टाई:-

एंड्रयू टाई ने गुजरात लायंस के लिए राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के खिलाफ 2017 में हैट्रिक ली थी.

Advertisements

8. अक्षर पटेल:-

अक्षर पटेल ने पंजाब किंग्स के आईपीएल खेलते हुए साल 2016 सीजन में गुजरात लायंस के खिलाफ ब्रावो, जडेजा और कार्तिक को आउट कर हैट्रिक ली थी.

Advertisements

9. शेन वॉटसन:-

शेन वॉटसन ने राजस्थान के लिए  हैदराबाद के खिलाफ साल 2014 में तीन गेंदों पर तीन विकेट झटके थे.

Advertisements

10.प्रवीन तांबे:-

इन्होने राजस्थान रॉयल्स के लिए केकेआर के खिलाफ 2014 सीजन में हैट्रिक ली थी.

Advertisements

11. सुनील नरेन:-

सुनील नरेन ने केकेआर के लिए साल 2013 में आईपीएल खेलते हुए पंजाब किंग्स के खिलाफ लगातार तीन गेंदों पर डेविड हसी, अजहर महमूद और गुरकीरत सिंह का विकेट लिया था.

Advertisements

12. अजीत चंदीला:-

इन्होने राजस्थान के लिए पुणे वॉरियर्स के खिलाफ यह कमाल किया था.

Advertisements

13. प्रवीण कुमार:-

इन्होने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए साल 2010 में राजस्थान के खिलाफ हैट्रिक ली थी.

Advertisements

14. रोहित शर्मा:-

इन्होने डेक्केन के लिए खेलते हुए साल 2009 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ हैट्रिक ली थी.

Advertisements

15. युवराज सिंह:-

इन्होने पंजाब के लिए 2009 सीजन में आरसीबी और डेक्केन चार्जर्स के खिलाफ हैट्रिक ली थी.

Advertisements

16. मखाया एनटिनी:-

इन्होने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 2008 सीजन में केकेआर के खिलाफ हैट्रिक ली थी.

Advertisements

17. अमित मिश्रा:-

अमित मिश्रा एकमात्र ऐसे गेंदबाज है जिन्होंने तीन बार हैट्रिक ली हैं, इन्होने 2008 में दिल्ली, 2011 में डेक्केन चार्जर्स और 2013 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हैट्रिक ली हैं.

Advertisements

18. एल बालाजी:-

एल बालाजी ने आईपीएल 2008 में चेन्नई सुपर किंग्स के हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बने थे, इन्होने पंजाब के खिलाफ इरफान पठान, पीयूष चावला और वीआरवी सिंह को लगातार 3 गेंदो पर पवेलियन का रास्ता दिखाया था.

Advertisements
Share.

Kuldeep is an emerging talent in the field of cricket writing and he has been working for Cricket Reader as a Sub Editor and delivering news and opinion from the world of cricket.

google news