राहुल द्रविड़-रोहित शर्मा की जगह टीम को मिला नया हेड कोच और कप्तान, दोनों हैं बेहद काबिल और दमदार

Advertisements

एकदिवसीय विश्वकप के शुरू होने से पहले बीसीसीआई ढेर सारे मैच खेलने की योजना बना रही है। इसी के तहत एक साथ 3-3 टीम को काम पर लगाया जाने वाला है। वर्ल्ड कप से पहले चीन में एशियन गेम्स का आयोजन होने जा रहा है। जहाँ बीसीसीआई एक अलग और नई टीम भेजेगी। जो युवाओं से भरी होगी।

नया हेड कोच और कप्तान

खबरों के मुताबिक इस टीम को एक नया कप्तान और हेड कोच मिलने वाला है। क्योंकि इस दौरान मुख्य टीम इंडिया वर्ल्डकप की तैयारियों में व्यस्त होगी। ऐसे में रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ का एशियन गेम्स में भाग ले पाना असंभव है। इसलिए बीसीसीआई को यह फैसला लेना पड़ा।

Advertisements

गब्बर को नेतृत्व की जिम्मेदारी

बताया जा रहा है कि इस टीम का नेतृत्व शिखर धवन करते हुए दिखेंगे। धवन पहले भी टीम इंडिया की कमान संभाल चुके हैं और ऐसे में उनका अनुभव टीम के बहुत काम आ सकता है। साथ ही गब्बर कप्तानी पद के लिए डिजर्विंग कैंडिडेट हैं, जिस वजह से यह फैसला लिया जा सकता है।

Advertisements

लक्ष्मण बनेंगे हेड कोच

दूसरी तरफ इस दौरे पर पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण हेड कोच की भूमिका निभाते नजर आएंगे। लक्ष्मण पहले भी टीम इंडिया के संग बतौर हेड कोच आयरलैंड के दौरे पर जा चुके हैं। उस पद के लिए उनसे बेहतर विकल्प बीसीसीआई के पास है भी नहीं।

Advertisements

जल्द सामने आएगा आधिकारिक बयान

हालांकि अभी तक इस पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है लेकिन कुछ ही दिनों में यह साफ़ हो जाएगा। देखना दिलचस्प होगा कि अगर गब्बर को एशियन गेम्स में नेतृत्व का जिम्मा दिया जाता है तो वह उसे किस कुशलता के साथ निभा पाते हैं। उन्हें अपने आलोचकों का मुँह बंद करने का इससे सुनहरा मौका फिर शायद ही मिले।

Share:
Deepak Kumar

More From: Cricket, Moments, News