भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने इतिहास रच दिया है, वो वीमेन प्रीमियर लीग के पहले ही सीजन में सबसे महंगी बिकने वाली महिला क्रिकेटर बन गई है. जी हां, बता दे BCCI इस साल पुरुष आईपीएल की तर्ज ही महिला आईपीएल कराने जा रही है, जोकि वीमेन प्रीमियर लीग के नाम से जाना जाएगा.

इसके लिए 13 फरवरी 2023 को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में WPL ऑक्शन कराया गया. इसमें देश – दुनिया की 409 महिला खिलाड़ियों पर बोली लगाईं गई. लेकिन इसमें स्मृति मंधाना सबसे महंगी बिकी. इस ऑक्शन में स्मृति मंधाना को विराट कोहली की फ्रैंचाइज़ी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 3 करोड़ 40 लाख रुपये की मोटी रकम में ख़रीदा.

बता दे की स्मृति मंधाना की बेस प्राइस 50 लाख रुपये थी. लेकिन जब बिडिंग वॉर शुरु हुआ तो मुंबई इंडियन और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच स्मृति मंधाना को लेकर तगड़ी टक्कर देखने को मिली. लेकिन अंत में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बाजी मार ली.

बता दे स्मृति मंधाना भारतीय टीम के लिए क्रिकेट के तीनों फोर्मेट खेल चुकी है. इन्होने साल 2013 में भारत के लिए टी -20 और वनडे डेब्यू किया था और इसके अगले साल टेस्ट में डेब्यू किया था. इन्होने अभी तक भारत के लिए 4 टेस्ट मैच खेले है, जिनमे 46.4 के औसत से 325 रन बनाये है. इसके अलावा 77 वनडे मैच खेले है इनमे 43.3 इ औसत से 3073 रन बनाये है. 112 टी -20 मैच खेले है, इनमे 27.3 के औसत से 2651 रन बनाये है.

Share.

Kuldeep is an emerging talent in the field of cricket writing and he has been working for Cricket Reader as a Sub Editor and delivering news and opinion from the world of cricket.

google news