Advertisements
Advertisements

ICC Cricket World Cup 2023: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 12वां मैच भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में काफी धूमधाम से खेला गया था क्रिकेट फैंस इस मैच का आनंद उठाने के लिए काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे लेकिन मुकाबला उतना दिलचस्प नहीं रहा क्योंकि पाकिस्तानी बल्लेबाज़ बहुत जल्द ही भारत के सामने घुटने टेक दिए।

डेंगू ने गिल(Shubman Gill) के सपने को किया चकनाचूर

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा विस्फोटक बल्लेबाज शुभमन गिल वर्ल्ड कप की शुरुआत के दो मुकाबले से बाहर चल रहे थे क्योंकि हाल ही में इनको डेंगू हो गया था जिसके चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया। टीम से इनको बाहर होना भारतीय टीम के लिए काफी दुर्भाग्य की बात थी क्योंकि अभी गिल काफी विस्फोटक अंदाज में नजर आ रहे थे।

Advertisements

Advertisements

बीसीसीआई के मेडिकल टीम के द्वारा लगातार इनकी निगरानी की गई थी जिसके वजह से बहुत जल्द ही डेंगू से बाहर निकल गए और पाकिस्तान के खिलाफ 14 अक्टूबर को होने वाले मुकाबले में एक यादगार पारी खेली थी लेकिन असफल रहे।

shubman-gill-could-not-make-a-historical-record-in-his-world-cup-debut-giving-wicket-to-afridi
shubman-gill-could-not-make-a-historical-record-in-his-world-cup-debut-giving-wicket-to-afridi

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शहीन अफ़रीदी ने शुभम गिल को आउट कर दिया जिससे वर्ल्ड कप के मुकाबले में कुछ यादगार पारी नहीं खेल पाए वर्ल्ड कप का इनका पहला डेब्यू मुकाबला था।

Advertisements

अपने डेब्यू मैच में नहीं चला गिल(Shubman Gill)का बल्ला

पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान टीम 191 रन की स्कोर खड़ा की जवाब में भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल काफी लंबे समय से बेहतरीन फार्म में चल रहे थे। वर्ल्ड कप में गिल का खेलने इनका डेब्यू मैच था हालांकि इस मुकाबले में कुछ खास नहीं कर पाए।

पारी का तीसरा ओवर करने आए पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शहीन अफ़रीदी ने अपनी पांचवीं गेंद शॉर्ट एंड वाइड डाली, गिल ने इस गेंद पर अच्छा कट मारा लेकिन प्लेसमेंट सही नहीं था जिसकी वजह से बैकवर्ड प्वाइंट पर खड़े सदाव खान ने एक बेहतरीन कैच पकड़ लिया और गिल की पारी को अंत हुआ।

Advertisements
shubman-gill-could-not-make-a-historical-record-in-his-world-cup-debut-giving-wicket-to-afridi
shubman-gill-could-not-make-a-historical-record-in-his-world-cup-debut-giving-wicket-to-afridi

इन्होंने वर्ल्ड कप के अपने पहले डेब्यू मैच में चार चौके की मदद से कुल 16 रन बनाया हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ इनका वनडे में प्रदर्शन बहुत ही लाजवाब था लेकिन अपने डेब्यू मुकाबले में पारी को लंबा नहीं खींच सके।

 

Share.
google news