शार्दुल ठाकुर बनाम मोहम्मद शमी, किन्हें मिलनी चाहिए ICC विश्वकप के अगले मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ जगह

Advertisements

आईसीसी विश्वकप 2023 के शुरूआती मुकाबले खेले जा चुके है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अभी तक इस टूर्नामेंट एम् करीब-करीब 15 मैच हो चुके है। इस 15 मुकाबलों में काफी बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है वही काफी बड़े उलटफेर भी देखने को मिल चुके है जिसको लेकर फैन्स को हैरानी तो हुई ही है वही छोटी टीमो को अच्छा प्रदर्शन करते हुए देख कर उन्हें ख़ुशी भी हुई होगी।

भारत का सफ़र रहा है शानदार :

shardul thakur vs mohamma shami
shardul thakur vs mohamma shami

इस आईसीसी विश्वकप 2023 में भारतीय टीम ने क्माल्का प्रदर्शन किया है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि भारतीय टीम ने अभी तक 3 मुकाबले खेले है और उन्होंने तीनो ही मुकाबलों में कमाल की जीत दर्ज करी है। भारत ने अभी तक एक भी मुकाबला नहीं गवाया है और उनके सारे खिलाड़ी अच्छे फॉर्म में है। भारतीय टीम इसी कारण इस खिताब को जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है।

Advertisements

शार्दुल ठाकुर बनाम मोहम्मद शमी :

भारतीय क्रिकेट टीम में काफी संतुलन नज़र आ रहा है लेकिन एक ऐसा पोजीशन है जिसमे ऐसा लग रहा है कि भारतीय टीम को अभी तक उनका खिलाड़ी नहीं मिला है। भारतीय टीम में 8वे नंबर के लिए बल्लेबाज़ और तीसरे गेंदबाज़ को लेकर अभी भी संदेह बना हुआ है।

Advertisements

पिछले दो मुकाबलों में टीम ने शार्दुल ठाकुर को मौक़ा दिया है लेकिन उन्हें योगदान देने का अवसर नहीं मिल रहा है। उन्हें इसीलिए खिलाया जा रहा है क्यूंकि वो थोड़ी बहुत बल्लेबाज़ी भी कर लेते है लेकिन उसके अलावा मोहम्मद शमी उनसे बेहतर गेंदबाज़ है। आपकी जानकारी के इए बता कि मोहम्मद शमी एक गेंदबाज़ के तौर पर काफी असर डाल सकते है और इसी कारण वो अहम खिलाड़ी है। उन्हें इस बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में मौक़ा मिल सकता है।

Advertisements
shardul thakur vs mohamma shami
shardul thakur vs mohamma shami

मोहम्मद शमी का ही शानदार रिकॉर्ड :

मोहम्मद शमी अपने तेज़ गति कि शानदार गेंदबाज़ी के लिए जाने जाते है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि भारतीय टीम में उन्हें जब भी मौके मिलते है वो बेहतरीन खेल दिखाते है। इसी कारण उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ मौक़ा दिया जा सकता है जहाँ उनके नाम वर्ल्ड कप में एक हैटट्रिक भी है और इसी कारण वो एक काबिल खिलाड़ी है। बांग्लादेश के खिलाफ टीम उन्हें मौक़ा दे सकती है क्यूंकि उस मुकाबले में अतिरिक्त बल्लेबाज़ खिलाने कि जरुरत नहीं है।

Share:
Priyanshu Kumar

Priyanshu Kumar, a seasoned cricket author, brings five years of experience, delivering captivating insights and engaging narratives to cricket enthusiasts.