एशिया कप में भारत को बाग्लादेश के हाथों हार का सामना करना पड़ा, भारत को बांग्लादेश ने 6 रनों से हराया बेशक इस हार से एशिया कप 2023 में भारतीय टीम की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ा. लेकिन रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल उठ खड़े हुए, रोहित शर्मा पर पक्षपात करने का बड़ा आरोप लग रहा है
रिपोर्ट के मुताबिक आरोप के लगने की बड़ी वजह ये रही कि रोहित ने जिन खिलाड़ियों पर भरोसा कर, उन्हें मौका दिया वो बांग्लादेश के खिलाफ मैच में फ्लॉप रहे. और जिन खिलाड़ियों को मौका नही दे रहे वो धमाल मचा रहे हैं
बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा ने टीम के प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव किए थे. कई खिलाड़ियों को मौका दिया गया लेकिन वो फ्लॉप साबित हुए जिन्हें संजू सैमसन से ऊपर तरजीह दी गई थी. जिनमें से एक के चलते वर्ल्ड कप टीम से संजू सैमसन को बाहर होना पड़ा है. हम बात कर रहे हैं सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा की.
ना तिलक चले ना सूर्यकुमार, घिर गए रोहित!
तिलक वर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ 9 गेंदों में सिर्फ 5 रन बनाए. वहीं सूर्यकुमार यादव की ने भी 26 रन से बनाये. बस फिर क्या था, रोहित शर्मा को घेरने फैन्स आगे आगये, फैन्स इस मौके की तलाश में थे और फिर उन्होंने रोहित शर्मा को खूब लताड़ा
How to get into the Indian team?
Score 3 fifties in 12 innings with an avg of 56 playing at 5&6? NOOO
become baby sitter for Rohit Sharma daughter? YESSSSSS
Tilak Varma, the new fraud in town. This guy knows how to play the cards pic.twitter.com/8FlFXMcWuF
— Brutu ആമി ❤️ (@KattaVillain) September 15, 2023
क्रिकेट फैंस तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव को मौका दिए जाने और संजू सैमसन को नहीं चुने जाने को लेकर सवाल उठाने लगे. वो अपने सवालों से रोहित शर्मा पर पक्षपात करने जैसा आरोप मढ़ रहे थे.
I don't know why Tilak Verma is selected for Asia Cup with the experience of Zero ODIs matches???
They played in ODIs with Sanju Samson, Ruturaj the whole year but when it comes to main selection for AsiaCup they selected a boy from IPL. DISGUSTING 😒 @Harshitaa2003 #INDvsBAN pic.twitter.com/zMKrxu4ZWw— Harshitaa (@Harshitaa2003) September 15, 2023
रोहित शर्मा ने की वक्त देने की बात, लेकिन कब तक?
बता दें कि रोहित शर्मा ने बांग्लादेश से मैच के बाद तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव को मौका देने के अपने फैसले पर कहा कि हम आगे की सोच रहे हैं और उन्हें थोड़ा वक्त देना चाहते हैं. तिलक वर्मा का तो ये पहला वनडे था. वो वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा भी नहीं. लेकिन, वर्ल्ड कप टीम में जगह पाने वाले सूर्यकुमार यादव वनडे में लगातार फ्लॉप हो रहे हैं. बड़ा स्कोर कर पाने में वो नाकाम हो रहे हैं. और, यही चीज संजू सैमसन को बाहर देखकर क्रिकेट फैंस को और कचोट रही है.