VIDEO: मिटटी उखड़ी, कंधे ठुका… दर्द से करहा उठे, RCB को लगा तगड़ा झटका, फील्डिंग के दौरान बुरी तरह चोटिल हुए रीस टोप्ले

आईपीएल २०२३ का रोमांच जारी है, रविवार को इस टूर्नामेंट का पांचवा मुकाबला मुंबई इंडियन और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच एम् चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में जहाँ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला तो वही इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को एक बड़ा झटका भी लगा है.

दरअसल, इस मैच में RCB के स्टार खिलाडी Reece Topley फील्डिंग के दौरान बुरी तरह चोटिल गये थे. जी हां, ये बात MI की बल्लेबाजी के समय 8 वें ओवर की है. इस ओवर में जब सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी कर रहे थे,  तब ओवर की तीसरी गेंद पर Reece Topley बाउंड्री रोकने के चक्कर में चोटिल हो गये है.

Advertisements

आप वायरल विडियो में देख सकते है की जब Reece Topley गेंद को पकड़ते है तब उनके घुटने से जमीन उखड़ जाती है, और उनके सारे शरीर का वजन एक कंधे पर आ जाता है. जिसके बाद उन्हें जमीन पर पड़े और दर्द से कहराते हुए देखा जा सकता है. वही, बाद में वो मैदान से बाहर जाते हुए नजर आते है.

ऐसे में अब RCB टीम की मुश्किल काफी अधिक बढ़ चुकी है. क्योकि यदि Reece Topley की चोट गंभीर हुई तो वो पुरे टूर्नामेंट से बाहर हो सकते है. RCB के लिए Reece Topley का टूर्नामेंट से बाहर होना एक बड़ी क्षति होगा. क्योकि Reece Topley न केवल एक अच्छे गेंदबाज बल्कि एक बेहतरीन फील्डर भी है.

Advertisements

Share:
Kuldeep Singh

Kuldeep is an emerging talent in the field of cricket writing and he has been working for Cricket Reader as a Sub Editor and delivering news and opinion from the world of cricket.

More From: Moments