Advertisements
Advertisements

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार आलराउंडर और आईपीएल में गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पांड्या को भला कौन नहीं जानता? आज हार्दिक पांड्या भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे लोकप्रिय खिलाडियों में से एक है और भारतीय टीम के अगले कप्तान बनाने की रेस में भी सबसे आगे है, नहीं तो एक डेढ़ साल पहले सभी ने मान लिया था की अब हार्दिक पांड्या भारतीय टीम में वापसी नहीं कर पाएंगे.

Advertisements

मगर इन्होने हिम्मत नहीं हारी और अपनी फिटनेस पर कड़ी मेहनत की. इसके बाद IPL 2022 में बतौर कप्तान और आलराउंडर शानदार प्रदर्शन किया और उसके दम पर अपनी टीम को पहली बार में ही ट्रॉफी जीता दी. यही वजह है जो आज हार्दिक पांड्या भारतीय टीम के सबसे बड़े क्रिकेटर है.

लेकिन आज हम आपको हार्दिक पांड्या की क्रिकेट लाइफ नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ के बारे में बताने वाले है, खासकर इनकी वाइफ के बारे में आपको बताने वाले है, जोकि अपनी कमाल की खूबसूरती की वजह से आये दिन सोशल मिडिया पर छाई रहती है. तो चलिए जानते है उनके बारे में..

Advertisements

क्रिकेटर है हार्दिक के भाई:-

सबसे पहले आपको बता दे की हार्दिक पांड्या के एक भाई भी है जिनका नाम क्रुनाल पांड्या है, क्रुनाल पांड्या भी एक स्टार क्रिकेटर है और वो टीम इंडिया के लिए भी खेल चुके है. वही इस आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायन्ट्स टीम का हिस्सा है. अब क्रुनाल पांड्या की वाइफ पंखुड़ी शर्मा है, जोकि रिश्ते में हार्दिक की भाभी है.

Advertisements

हार्दिक की भाभी यानि क्रुनाल पांड्या की वाइफ पंखुड़ी शर्मा देखने में बेहद खुबसुरत है, वो खूबसूरती के मामले में हार्दिक की वाइफ यानि खुद की देवरानी नताशा को भी कड़ी टक्कर देती है. यही वजह है जो पंखुड़ी शर्मा अपनी खूबसूरती की वजह से सोशल मिडिया पर छाई रहती है.

Advertisements

 

दोनों के बीच ऐसे हुआ प्यार:-

बता दे की पंखुड़ी शर्मा मुंबई से ताल्लुक रखती है, इनकी जन्म 4 मार्च 1991 को मुंबई में हुआ था. ये पेशे से एक मॉडल रह चुकी है. इसके अलावा डांस का भी शौक रखती है. पंखुड़ी और क्रुनाल की पहली मुलाकात साल 2015 में एक कॉमन फ्रैंड के जरिये हुई थी. यही से इनके बीच दोस्ती शुरू हुई और बाद में वो दोस्त प्यार में बदल गई. अंत में साल 2017 में आईपीएल के एक मैच के बाद क्रुनाल ने पंखुड़ी को शादी के लिए प्रोपोज कर दिया था.

Advertisements

तब पंखुड़ी ने भी हां कर दी थी औरसाल 2017 के अंत में ही इन दोनों ने शादी कर ली. अब इनका एक बेटा भी है जिसका नाम कवीर क्रुणाल पंड्या है. वही, आपको बता दे की क्रुनाल पांड्या और हार्दिक पांड्या अपनी अपनी वाइफ के साथ एक साथ रहते है. इनके रिश्ते आपस में काफी मधुर है. हार्दिक की भाभी पंखुड़ी से और क्रुनाल की भाभी नताशा से काफी अच्छी बोन्डिंग है.

Advertisements

Share.

Kuldeep is an emerging talent in the field of cricket writing and he has been working for Cricket Reader as a Sub Editor and delivering news and opinion from the world of cricket.

google news