Advertisements
Advertisements

एशिया कप 2023 का तीसरा मुकाबला कल यानि 2 सितम्बर को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाना है, जिसका सभी क्रिकेट फैंस को बड़ी बेसब्री से इंतजार है. क्योकि ये मुकाबला बहुत हाई वोल्टेज होने वाला है. जहाँ एक तरफ पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर अजाम और फखर जमान तूफानी बल्लेबाजी और गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी अपनी आग उगलती गेंदबाजी से कहर बरपाने के लिए तैयार है तो वही भारतीय खेमे में भी जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रोहित – कोहली- अय्यर भी गदर मचाने के लिए तैयार है.

बुमराह या सिराज नहीं... टीम इंडिया के इस गेंदबाज से डरी हुई है पाकिस्तान टीम! पलक झपकते ही उड़ा देता है विकेट
बुमराह या सिराज नहीं… टीम इंडिया के इस गेंदबाज से डरी हुई है पाकिस्तान टीम! पलक झपकते ही उड़ा देता है विकेट

लेकिन आपको बता दे की पाकिस्तानी क्रिकेट टीम बुमराह, सिराज, कोहली से ज्यादा स्पिन के जादुई गेंदबाज कुलदीप यादव से डरी हुई है. जी हां, पाकिस्तानी टीम में कुलदीप यादव का खौफ है. क्योकि कुलदीप यादव का पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम और सलामी बल्लेबाज फ़ख़र ज़मान के खिलाफ बहुत शानदार रिकॉर्ड है. कुलदीप यादव इन दोनों बल्लेबाजो को बड़ी आसानी से आउट कर देते है. अब यदि ये दोनों बल्लेबाज आउट हो जाते है तब टीम इंडिया की जीत का रास्ता बहुत आसान हो जाता है.

Advertisements

कुलदीप यादव का कुछ ऐसा है रिकॉर्ड:-

आपकी जानकारी के लिए बता दे की वनडे क्रिकेट में कुलदीप और बाबर का अब तक 3 बार मुकाबला हुआ है. इस दौरान बाबर ने कुलदीप की 34 गेंदों का सामना किया और महज 18 रन बनाकर दो बार आउट हुए है. वही, फ़ख़र ज़मान और कुलदीप का मुकाबला 2 पारी में हुआ है. इन दोनो मुकाबलों में फ़ख़र ज़मान ने महज 28 रन बनाये है और दोनों बार बार आउट हुए है.

बता दे की कुलदीप यादव ने साल 2017 में भारत की वनडे टीम में डेब्यू किया था, जिसके बाद से इन्होने अब तक 84 मैच खेले है. इन 84 मैचो में 141 विकेट झटके है. इस दौरान इकॉनमी 5.16 और औसत 26.6 रहा है और बेस्ट बोल्लिंग फिगर 6/25 रहा है.

Advertisements

एशिया कप के लिए भारत का स्क्वाड:-

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, ईशान किशन, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा

Share.

Kuldeep is an emerging talent in the field of cricket writing and he has been working for Cricket Reader as a Sub Editor and delivering news and opinion from the world of cricket.

google news