एशिया कप में धमाल मचाने के बाद सिराज ने किया बड़ा कारनामा, ICC ने खुद नवाजा, बने दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज

ICC ODI Ranking: Mohammed Siraj  एशिया कप में धमाल मचाने के बाद सिराज मियां ने और बड़ा कमल करके दिखाया है मोहम्मद सिराज अब दुनिया के नंबर.1 वनडे गेंदबाज बन गए हैं। ICC ने ताजा वनडे रैंकिंग की लिस्ट जारी की है जिसमे उन्होंने आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में लंबी छलांग लगाते हुए शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। इससे पहले वो नौवें स्थान पर थे.

मोहम्मद सिराज ने एशिया कप 2023 के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ जमकर कहर बरपाया था। उन्होंने एक ओवर में 4 विकेट लिए जिसके साथ वो ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बन गये. उन्होंने जोश हेजलवुड को पीछे छोड़ ये मुकाम हासिल किया है.

सिराज के इस धमाकेदार प्रदर्शन का नतीजा ही है कि अब वो आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष गेंदबाज बन गए हैं।सिराज गेंदबाजों की वनडे रैंकिंग में 694 अंकों के साथ टॉप पर पहुंचे हैं। जबकि दूसरे नंबर पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के 678 अंक हैं और तीसरे नंबर पर मौजूद न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट के 677 अंक हैं।

सिराज का इससे पहले रैंकिंग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इसी साल जनवरी में देखने को मिला था जब उन्होंने 736 अंक हासिल किए थे। अब विश्व कप 2023 से ठीक पहले नंबर.1 का स्थान हासिल करना एक बड़ी उपलब्धि है।

ताजा रैंकिंग में दुनिया के टॉप-5 वनडे गेंदबाज

1. मोहम्मद सिराज (भारत) – 694 अंक

2. जोश हेजलवुड (ऑस्ट्रेलिया) – 678 अंक

3. ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड) – 677 अंक

4. मुजीब उर रहमान (अफगानिस्तान) – 657 अंक

5. राशिद खान (अफगानिस्तान) – 65५ अंक

वनडे रैंकिंग में टॉप-10 गेंदबाजों में मोहम्मद सिराज के अलावा कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) भी मौजूद हैं। कुलदीप यादव 765 अंकों के साथ नौवें पायदान पर हैं। एशिया कप 2023 में कुलदीप यादव ‘मैन ऑफ द सीरीज’ बने थे। जबकि फाइनल में मोहम्मद सिराज ‘मैन ऑफ द मैच’ रहे थे।

Leave a Comment

I am associated with Cricket Reader as an Editor in Chief, since 2019. I have full dedication to write content on cricket analysis. I take care of all the news operations like content, budget, hiring and policy making.