13 फरवरी को मुंबई के जियो वर्ल्‍ड कंवेंशन सेंटर में महिला आईपीएल के लिए ऑक्शन हुआ. इस ऑक्शन में देश- दुनिया की करीब 409 खिलाडियों पर बोली लगी. जिनमे से कुल 116 खिलाडियों को ख़रीदा गया. इन 116 खिलाडियों में भारतीय क्रिकेट टीम की एक ऐसी खिलाडी को भी ख़रीदा गया जिसका बचपन काफी गरीबी में बीता, लेकिन अब मुंबई इंडियन टीम ने WPL में इस महिला खिलाड़ी की किस्मत रातोरात चमका दी. अब ये महिला खिलाड़ी एक झटके में करोडपति बन गई.

इस महिला खिलाड़ी के बारे में बताया जाता है की जब ये पांचवीं में पढ़ती थी तभी से इसने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. आसपास के लड़को के साथ ही क्रिकेट खेलती थी. वही, इसका बचपन भी काफी गरीबी में बीता. यहाँ तक की तब इनके घर खाने के लिए भी पैसे नहीं होते थे क्योकि पिता जी की आमदनी काफी कम था. खैर, इस खिलाडी ने क्रिकेट में मेहनत की और टीम इण्डिया तक का सफर टी किया. उसके बाद अब इस खिलाड़ी पर WPL में 1.90 करोड़ रूपये की बरसात हुई.

जी हां, ये महिला खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर है. पूजा वस्त्राकर को WPL में MI ने 1.90 करोड़ रूपये में अपनी टीम के साथ जोड़ा है. बता दे की इस ऑक्शन में 22 साल की पूजा वस्त्राकर की बेस प्राइस 50 लाख थी. लेकिन जब बिडिंग शुरू हुई तब मुंबई, दिल्ली और गुजरात टीम के बीच कड़ी टक्कर हुई और अंत में मुंबई ने बाजी मार ली.

बता दे की 22 साल की पूजा वस्त्राकर मध्यप्रदेश के शहडोल शहर से आती है, इनके फेवरेट क्रिकेटर हार्दिक पांड्या है. पूजा वस्त्राकर एक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर है. ये अभी तक भारतीय महिला टीम के लिए 44 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच खेल चुकी हैं जिनमें इन्होने 125.26 की शानदार स्ट्राइक रेट से 257 रन बनाए हैं और 29 विकेट भी अपने नाम किये हैं.

इसके अलावा इन्होने भारत के लिए 2 टेस्ट और 26 वनडे मैच भी खेले है. इन्होने जहाँ टेस्ट में 37 रन और 5 विकेट अपने नाम किये है तो वही वनडे में 463 रन और 20 विकेट झटके है.

Share.

Kuldeep is an emerging talent in the field of cricket writing and he has been working for Cricket Reader as a Sub Editor and delivering news and opinion from the world of cricket.

google news