महेंद्र सिंह धोनी ने पलट दी अजिंक्य रहाणे की किस्मत, IPL में धूम मचाने के बाद हुई टीम इंडिया में वापसी, मिला WTC फाइनल खेलने का सुनहरा मौका

कहते है की आईपीएल क्रिकेट का एक ऐसा मंच है जहाँ से टीम इंडिया में प्रवेश होने का सीधा रास्ता जाता है, जो भी खिलाडी IPL में अपना शानदार खेल दिखाता है उसे निश्चित ही टीम इंडिया में खेलने का मौका मिलता है. इसी के चलते अब इस आईपीएल में CSK के लिए धूम मचा रहे धाकड़ बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे की भी टीम इंडिया में वापसी हो गई है. उन्हें सीधा भारत के लिए WTC 2023 का फाइनल खेलने का मौका मिला है, और फैंस ने इसका श्रेय महेंद्र सिंह धोनी को दिया है.

बता दे की आईपीएल के ठीक बाद 7 से 11 जून के बीच ओवल (लंदन) में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाना है, जोकि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जायेगा. इसके लिए मंगलवार को BCCI ने भारतीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. जिसमे रोहित शर्मा को कप्तान बनाया गया है और इसी के साथ अजिंक्य रहाणे की भी वापसी कराई गई है. वो इस WTC में टीम के मिडिल आर्डर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए नजर आयेंगे.

Advertisements

Advertisements

बता दे की अजिंक्य रहाणे पिछले 1 साल से डोमेस्टिक क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन कर रहे है, उन्होंने इसी साल दलीप ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया था. इसमें इन्होने 3 शतक लगाए थे. इसके अलावा दिलीप ट्रॉफी में एक दोहरा शतक भी जमाया था और अब धोनी की कप्तानी में आईपीएल में लगभग 200 के स्ट्राइक रेट से खेल रहे हैं इसमें वो अभी तक 4 मैचों में दो फिफ्टी मार चुके हैं.

वही, बात करे BCCI द्वारा घोषित किये गये 15 सदस्यीय टीम स्क्वाड की तो जहाँ एक तरफ शुभमन गिल को शामिल किया गया है तो वही आउट ऑफ फॉर्म चल रहे के एल राहुल अपनी जगह बचाने में कामयाब रहे है.  इसके अलावा विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा टीम के स्क्वाड में है. इसके बाद विकेटकीपर के तौर पर केएस भरत को मौका मिला है और जयदेव उनाद्कट भी स्क्वाड में शामिल है.

Advertisements
Share:
Kuldeep Singh

Kuldeep is an emerging talent in the field of cricket writing and he has been working for Cricket Reader as a Sub Editor and delivering news and opinion from the world of cricket.

More From: News