ICC World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 17 वन मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच महाराष्ट्र के पुणे क्रिकेट एसोसिएशन में खेला जा रहा था इस मुकाबले में विराट कोहली एक ऐतिहासिक पारी खेली है मुकाबला अपने पक्ष में करने के बाद विराट कोहली शेर की तरह गरजते नजर आई है उसके बाद केएल राहुल को शुक्रिया भी कहा है और एक अलग अंदाज में मनाया अपने 78वें शतक का जश्न।
बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली(Virat Kohli) ने भरा हुंकार
बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम की बल्लेबाजी काफी जबरदस्त रही है खास करके टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज विराट कोहली रन चीज के मामले में दुनिया भर में मशहूर है और इन्होंने वह कारनामा साबित भी कर दिया है।
Kohli roared like a lion, then patted Rahul’s back, this is how he celebrated his 78th century
पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन में विराट कोहली एक अलग अंदाज में नजर आए हैं विराट कोहली ने एक ऐतिहासिक पारी खेली है इस ऐतिहासिक पारी की मदद से भारतीय टीम आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में लगातार अपनी चौथी जीत दर्ज की।
विराट कोहली एक बेहतरीन शतक भी पूरा कर लिया है सटक पूरा करने के बाद इनके सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है क्रिकेट फैंस इनका पोज देख काफी खुश हो रहे हैं।
Kohli roared like a lion, then patted Rahul’s back, this is how he celebrated his 78th century
शतक लगाने के बाद विराट कोहली(Virat Kohli) ने इस अंदाज में मनाया जश्न
पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन में कल विराट कोहली का बल्ला आगे की तरह चला है उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ एक शानदार शतकीय पारी खेली है 97 गेंद में नाबार्ड 103 दिन की पारी खेली है। इस दौरान इन्होंने एक बेहतरीन छक्का लगाया है और गजब अंदाज में सेलिब्रेशन करते भी नजर आया है।
Kohli roared like a lion, then patted Rahul’s back, this is how he celebrated his 78th century
विराट कोहली के वनडे करियर का 48वां शतक हो गया है और इस शतक से भारतीय टीम जीत भी हासिल किया है। ड्रेसिंग रूम में बैठे कप्तान रोहित शर्मा दौड़कर मैदान पर आ गए और इन्होंने विराट कोहली को गले लगाया। इनके अलावा केएल राहुल भी विराट कोहली को शतक लगाने के बाद बधाई देते हुए नजर आए हैं इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
The moment 🐐 King Kohli completed the hundred.
– The atmosphere is peak level in Pune.pic.twitter.com/oV4AOZIHL4
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 19, 2023
विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ बेहतरीन शतक लगाने के बाद सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है इन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 26000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
जबकि सचिन तेंदुलकर 601 पारी में 26000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं विराट कोहली इसके अलावा भी एक ऐसे बल्लेबाज बने हैं जिन्होंने 212 बार 50 से अधिक रन बनाया है।