CSK vs GT : धोनी का टूटेगा सपना, बिना खेले ही GT जीत जाएगी ट्राफी, गुजरात बनेगी IPL 2023 की चैंपियन टीम

CSK vs GT : IPL 2023 Final: आईपीएल 2023 में ट्राफी जीतने का घमासान 9 टीम में पिछले 75 दिन से चल रहा है, आईपीएल 2023 (IPL 2023) अब अपने आखिरी चरम पर पहुंच चुका है। आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला कल  यानी 28 मई को फाइनल मुकाबला खेला जाना था। लेकिन बारिश की वजह से ये मैच खेला नही जा सका, ऐसे में ये मुकाबला आज यानी 29 मई को खेला जायेगा जिसमें एमएस धोनी (MS Dhoni) की चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीमें आमने-सामने होंगी

 अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारी बारिश के चलते अब इस फाइनल मुकाबले को आज रिजर्व डे यानी 29 मई के लिए स्थगित कर दिया गया था । अगर आज भी अहमदाबाद में बारिश ने खेल बिगाड़ा तो फाइनल मुकाबले में इस टीम क्रिकेट के इस नियम से मैच विनर घोषित कर ट्रॉफी डे दी जाएगी। आइए जानते हैं कौन होगा विजेता।

IPL 2023 Final: गुजरात टाइटंस को बारिश के चलते मिलेगी ट्रॉफी

28 मई को आईपीएल 2023 (IPL 2023) में फाइनल मुकाबला खेले जाना वाला था। लेकिन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुई भारी बारिश के चलते मैच को रिजर्व डे के लिए स्थगित कर दिया। अब 28 मई को खेले जाने वाला मुकाबला अब 29 मई को खेला जाएगा। नियम वही होंगे जो 28 मई को थे।

हालांकि अगर 29 मई को भी बारिश हुई तो कम ओवर्स का मुकाबला कर के मैच का विजेता ढूंढा जाएगा। लेकिन अगर 5 ओवर से कम के मुकाबला होने की संभावना न बची तो। तो मुकाबले का रिजल्ट सुपर ओवर खेल के निकाला जाएगा।

आईपीएल इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब रिजर्व डे के दिन फाइनल मुकाबले का फैसला होगा। अगर कल भी बारिश ने पूरी दिन का खेल बर्बाद किया तो गुजरात टाइटंस को पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहने के चलते विजेता घोषित कर ट्रॉफी दे दी जाएगी।

Leave a Comment

I am associated with Cricket Reader as an Editor in Chief, since 2019. I have full dedication to write content on cricket analysis. I take care of all the news operations like content, budget, hiring and policy making.