IND vs AFG: रोहित शर्मा ने लगाई रिकार्ड्स की छड़ी, तोड़ा सचिन – क्रिस गेल का रिकॉर्ड, सिक्सर किंग के साथ ठोकी सातवीं ऐतिहासिक सेंचुरी

वर्ल्ड कप में भारत टीम के कप्तान अफगानिस्तान के खिलाफ रौंद्र रूप में नजर आये, उन्होंने अफगानिस्तान के हर खिलाड़ी की जमकर धुलाई की, अफगानिस्तान का कोई भी गेंदबाज ऐसा नही बचा जिसपर रोहित शर्मा ने बाउंड्री नहीं मारी हो, अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 272 रन का लक्ष्य दिया

रोहित शर्मा ने बल्ले से उगले रन

Rohit Sharma Records
Rohit Sharma Records

हिटमैन ने ईशान किशन के साथ मिलकर भारत को तूफानी शुरुआत दी। रोहित शर्मा ने सिर्फ 30 गेंद में वनडे करियर का 52वां अर्धशतक जड़ दिया। अभी तक वर्ल्ड कप में दूसरा सबसे तेज अर्द्धशतक है, इस दौरान उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के का रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया। रोहित शर्मा ने आउट होने से पहले 16 चौके और पांच छक्के की मदद से 84 गेंद में 131 रन बनाए।

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के

  • 556 रोहित शर्मा
  • 553 क्रिस गेल
  • 476 शाहिद अफरीदी
  • 398 ब्रैंडन मैकुलम
  • 383 मार्टिन गप्टिल

सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ाRohit Sharma Records

सचिन तेंदुलकर ने 6 वर्ल्ड खेलते हुए 44 पारियों में  छह सेंचुरी बनाई थी,  लेकिन रोहित शर्मा ने 20वीं पारी में सात शतक पूरे कर दिए। 2019 में इंग्लैंड की मुश्किल सरजमीं पर खेले गए विश्व कप में रोहित शर्मा ने रिकॉर्ड पांच शतक बनाए थे। किसी एक वर्ल्ड कप में यह सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड था।

वर्ल्ड कप में सबसे तेज हजार रन (वनडे)

  • 19- रोहित शर्मा
  • 19- डेविड वार्नर
  • 19- रोहित शर्मा
  • 20- सचिन तेंदुलकर
  • 20- एबी डीविलियर्स
  • 21- विवियन रिचर्ड्स
  • 21- सौरव गांगुली

क्रिस गेल का रिकॉर्ड भी तोडा

रोहित शर्मा ने क्रिस गेल के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया, क्रिस गेल ने 483 मैच की 551 पारियों में 553 छक्के लगाए हैं वही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 453 मैच की 473 वीं पारी में यह कीर्तिमान अपने नाम किया। रोहित और गेल ही 550 से ज्यादा छक्के लगा पाए हैं। तीसरे नंबर पर मौजूद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी के नाम 476 सिक्स हैं

Leave a Comment

I am associated with Cricket Reader as an Editor in Chief, since 2019. I have full dedication to write content on cricket analysis. I take care of all the news operations like content, budget, hiring and policy making.