शिखर धवन, भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है. लेकिन इन दिनों वो क्रिकेट के मैदान से दूर है. नए साल की शुरुआत होते ही उन्हें क्रिकेट के किसी भी फोर्मेट में टीम इण्डिया में जगह नहीं मिल रही है. हालाँकि, अभी कुछ दिन पहले तक वो वनडे फोर्मेट में टीम इण्डिया की कप्तानी कर रहे थे, लेकिन अब अचानक से उन्हें बाहर बैठा दिया गया है. ऐसे में अब शिखर धवन सोशल मिडिया पर काफी एक्टिव है.

वो आये दिन अपने इन्स्ताग्राम अकाउंट पर फनी वीडियो शेयर करते रहते हैं. जिन्हें फैंस काफी पसंद करते है और उनकी वो विडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो जाती है. इसी के चलते अब शिखर धवन ने अपने इन्स्ताग्राम पर एक और फनी विडियो पोस्ट किया है जिसमे उनके साथ बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री हुमा कुरैशी भी नजर आ रही है. अब इनका ये विडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इसका कारण विडियो में दोनों के बीच होने वाली बातचीत है..

क्या हुई दोनों के बीच बातचीत:-

विडियो में शिखर धवन, हुमा कुरैशी को फोन लगाते है और एक दुसरे को हेल्लो बोलते है. उसके बाद हुमा कहती है की- अप्पणा व्याह नहीं हो सकदा. इसपर धवन कहते है– क्यों, की होया? कल नू तां अप्पण व्याह ऐ. इसके बाद हुमा कहती है सॉरी, फोन तुहानू लग गिया सी! इसके बाद धवन फोन काट देते है. 

 

Instagram पर यह पोस्ट देखें

 

Shikhar Dhawan (@shikhardofficial) द्वारा साझा की गई पोस्ट

बता दे की धवन ने हाल ही में हुमा कुरैशी की फिल्म डबल XL में केमियो रोल किया था. इस फिल्म में धवन ने हुमा के हस्बैंड का रोल किया था. इसकी जानकारी इन्होने खुद अपने इन्स्ताग्राम पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर करके दी थी. वही, अब इनका ये विडियो सामने आया है. इस विडियो को हुमा ने भी अपने सोशल मिडिया अकाउंट पर शेयर किया है.

Kuldeep Singh

For me, being a cricket sports journalist is about much more than just writing about the sport. It's about sharing my love for cricket with others, and connecting with fans around the world who share that...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *