Advertisements
Advertisements

अक्सर देखा जाता है की क्रिकेट खिलाडी किसी न किसी बात को लेकर लाइव मैच के दौरान ही एक दुसरे के साथ भिड जाते है और उनके बीच खूब बहसबाजी होती होती है. जिसके बाद साथी खिलाड़ियों और अंपायर को मामला शांत करना पड़ता है. अब ऐसा ही एक मामला बीते कल कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटन्स के बीच हुए मुकाबले से सामने आया है, जिसमे गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या कोलकाता के सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज के साथ जा भिड़े.

नॉन स्ट्राइकर पर खड़े गुरबाज ने क्या कहा था:-

अब इसका विडियो सोशल मिडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे आप ऊपर देख सकते है और कई फैन्स इसपर अपना रिएक्शन दे रहे है. बता दे की इस मैच में गुरबाज ने इस मामले से पहले हार्दिक के एक ओवर में दो छक्के जमाए थे, इसके बाद हार्दिक अपना अगला ओवर डालने आये तब गुरबाज नॉन स्ट्राइकर पर खड़े थे. हार्दिक बॉल डालकर वापस अपने रनअप की ओर जा रहे थे, तभी गुरबाज ने उनको रोक कर कुछ कहा और स्माइल की.

Advertisements

इसके बाद किया था गुरबाज की बात सुनने के बाद हार्दिक आगबबूला हो गए और गुस्से में अफगानिस्तान के ओपनर को कुछ समझते हुए नजर आए इतना इतना ही नहीं हार्दिक ने अंपायर से भी कुछ बात कही. अब इसका विडियोसोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Share.

Kuldeep is an emerging talent in the field of cricket writing and he has been working for Cricket Reader as a Sub Editor and delivering news and opinion from the world of cricket.

google news