खूब वाहवाही के बीच इस पूर्व क्रिकेटर ने पकड़ी यशस्वी जायसवाल की सबसे बड़ी कमजोरी… बोले- अब गेंदबाज खूब परेशान करेंगे, कही का नहीं छोड़ेंगे

भारतीय क्रिकेट टीम के नए नवेले सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल इस समय सोशल मिडिया पर काफी ज्यादा चर्चा का विषय बने हुए है. जब से उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट मैच में शानदार शतक जड़ा है, तब से हर कोई उनकी जमकर तारीफ कर रहा है. उनके खेल की सरहाना कर रहा है. लेकिन इसी बीच टीम इंडिया के एक पूर्व क्रिकेटर ने यशस्वी जायसवाल की बड़ी कमी को उजागर किया है, और यशस्वी को चेतवानी दी है की अब उन्हें संभल कर रहना होगा, नहीं तो गेंदबाज… कही का नहीं छोड़ेंगे…

खूब वाहवाही के बीच इस पूर्व क्रिकेटर ने पकड़ी यशस्वी जायसवाल की सबसे बड़ी कमजोरी... बोले- अब गेंदबाज खूब परेशान करेंगे, कही का नहीं छोड़ेंगे
खूब वाहवाही के बीच इस पूर्व क्रिकेटर ने पकड़ी यशस्वी जायसवाल की सबसे बड़ी कमजोरी… बोले- अब गेंदबाज खूब परेशान करेंगे, कही का नहीं छोड़ेंगे

अब आपको यशस्वी की उस कमी के बारे में बताये उससे पहले आपको बता दे की यशस्वी जायसवाल ने विंडीज के खिलाफ अपने पहले टेस्ट डेब्यू मैच में सबसे ज्यादा 387 गेंदों का सामना करते हुए 171 रन की शानदार शतकीय पारी खेली थी. इसमें इन्होने 16 चौके और 1 छक्का लगाया था. वही, दुसरे मैच के पहले सेशन में महज 74 गेंदों में 57 रन की अर्धशतकीय पारी खेली और अपनी टीम को एक अच्छी शुरुआत दिलाने का काम किया.

आखिर क्या है यशस्वी की कमजोरी:-

लेकिन इस मैच में जब वो आउट हुए तभी इनकी कमजोरी का पता चला. दरअसल जब यशस्वी होल्डर की गेंद पर स्लैश हार्ड करने की कोशिश में मैकेंजी के हाथों लपके गए, तब उससे पहले की गेंदों पर देखा गया की वो बाहर जाती गेंदों पर संघर्ष कर रहे है. इनकी इसी कमजोरी का जिक्र आकाश चौपडा ने अपने YouTube चैनल पर किया है. उन्होंने कहा की यशस्वी के लिए ये चिंता का विषय है. चौपडा ने कहा-

फिलहाल वह शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. उनकी अप्रोच काफी आक्रामक है. उन्होंने प्रत्येक प्रारूप में खुद को समायोजित किया है. लेकिन चिंता का विषय यही है कि बाहर जाती गेंदे उन्हें थोड़ा परेशान कर रही हैं.

इसके आगे आकाश चौपडा ने यशस्वी को सचेत करते हुए कहा, यह कोई बड़ी समस्या भी नहीं है क्योकि उन्होंने पहले मैच में शतक लगाने के बाद दुसरे मैच में अर्द्धशतक लगाया है. समय के साथ वो मजबूत होंगे. लेकिन अब आगामी मुकाबलों में गेंदबाज उन्हें बाहर जाती गेंदों पर ज्यादा परेशान करेंगे. यशस्वी को इसके लिए तैयार रहना होगा.

Leave a Comment

I am associated with Cricket Reader as an Editor in Chief, since 2019. I have full dedication to write content on cricket analysis. I take care of all the news operations like content, budget, hiring and policy making.