ICC Cricket World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम का स्थिति बहुत ही शानदार है लगातार पांच मुकाबले भारतीय टीम जीत चुकी है रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम को लखनऊ में मुकाबला खेलना है इससे पहले इंग्लैंड टीम की इस वर्ल्ड कप की स्थिति के बारे में बता दूं कि अभी तक पांच मुकाबले खेले हैं जिनमें चार मैच हार चुकी है। रविवार को भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले में यदि इंग्लैंड की टीम हारती है तो वर्ल्ड कप के सफ़र से इनको ब्रेक लग सकता है।
भारत के खिलाफ मुकाबले में इंग्लैंड को जीतना बेहद जरूरी

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में पिछले बार के वर्ल्ड चैंपियन टीम का स्थिति सबसे खराब देखी जा रही है अफगानिस्तान और श्रीलंका जैसे टीम ने इस बार इंग्लैंड को बुरी तरह से पानी पिलाया है अब इनको अगला मुकाबला लखनऊ में खेलना है।
भारतीय टीम अभी बहुत ही जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रही है कल के मुकाबले में यदि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम जीत जाती है तो इस वर्ल्ड कप से इंग्लैंड टीम का पत्ता कट सकता है। आईए जानते हैं किस तरह से इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल में जा सकते हैं।
इस तरीके से सेमीफाइनल में जा सकती है इंग्लैंड
इंग्लैंड टीम का सेमीफाइनल मुकाबले खेलने बहुत ही दूर की बात हो गई है लेकिन कल के मुकाबले में यदि भारतीय टीम को पराजित कर देती है तो कुछ सांसे बच सकती है। इंग्लैंड टीम को अब बाकी का कर मुकाबला खेलना है और चारों मैच में बहुत ही बेहतरीन तरीके से जीतना होगा।

सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए कम से कम 12 पॉइंट होनी चाहिए लेकिन चारों मैच जीतने के बाद भी इंग्लैंड को 10 ही पॉइंट होंगे ऐसे में इंग्लैंड को बचे हुए चार मैच सिर्फ जितने ही नहीं बल्कि बहुत बड़े अंतर से मुकाबला जीतना होगा।
इंग्लैंड टीम के खुद बेहतरीन प्रदर्शन करने के साथ-साथ बाकी के टीमों के प्रदर्शन पर भी ध्यान रखना होगा क्योंकि बाकी के टीमों के नतीजे पर भी इंग्लैंड टीम का भविष्य टिका हुआ है।