इस समय भारत में आईपीएल की धूम मची है, इसी बीच ऋषभ पंत को लेकर भारतीय क्रिकेट फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है की वो अब तेजी से रिकवर हो रहे है. जी हां, अब वो बिना बैशाखी के सहारे भी चल सकते है. इस बात की जानकारी खुद उन्होंने अपने सोशल मिडिया अकाउंट पर एक विडियो जारी करके दी है.

इस विडियो के सामने आने के बाद उनके सभी फैंस बेहद खुश है. बता दे की पिछले साल जब भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज खेलकर भारत लौटी थी, तब नए साल के एक दिन पहले ऋषभ पंत दिल्ली से रूडकी अपने घर आ रहे थे, तब सुबह के करीब 5 बजे रूडकी में ही उनकी कार का भीषण एक्सीडेंट हो गया था, जिसमे इन्हें काफी गंभीर चोटे लगी थी.

नेशनल क्रिकेट एकेडमी में है ऋषभ पंत:-

यहाँ तक की इनकी टांग का लिगामेंट भी फट गया था, जिसका इलाज मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल हुआ. इसमें इनकी लगभग 2 से 3 सर्जरी हुई. उसके बाद से ऋषभ पंत तेजी से रिकवर कर रहे है, अभी वो हाल ही में आईपीएल में DC टीम को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम में भी पहुंचे थे, उसके बाद DC के ट्रेनिंग कैंप में भी नजर आये. लेकिन अब वो खुद नेशनल क्रिकेट एकेडमी में हैं और रिहैब की प्रक्रिया से गुजर रहे है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rishabh Pant (@rishabpant)

इसी के चलते अब उन्होंने अपनी फिटनेस को लेकर एक विडियो जारी किया. जिसमे वो पहले कुछ सेकंड बैशाखी के सहारे चलते है और बाद में बैशाखी फेंक देते है, जिसे सपोर्ट स्टाफ का एक सख्स पकड लेता है.

इसके अलावा ऋषभ पंत का एक और विडियो भी सामने आया है, जिसमे वो दोस्तों के साथ टेबल टेनिस खेलते हुए नजर आ रहे है. ऐसे में अब माना जा रहा है की ऋषभ पंत आगामी वनडे वर्ल्डकप तक एकदम फिट हो जायेंगे और वर्ल्डकप में टीम इंडिया में वापसी करेंगे.

Share.

Kuldeep is an emerging talent in the field of cricket writing and he has been working for Cricket Reader as a Sub Editor and delivering news and opinion from the world of cricket.

google news