Advertisements
Advertisements

भारतीय टीम अभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलने के बाद एक महीने के ब्रेक पर है जहां इस फाइनल मुकाबले के बाद सभी ख़िलाड़ी आराम कर रहे है।

 

इसी बीच महाराष्ट्र में आईपीएल की तरह ही महाराष्ट्र प्रीमियर लीग खेली जा रही है और इसी लीग में अभी एक खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया है और उनकी चर्चा हो रही हैं।

Advertisements

इस युवा खिलाड़ी ने खेली आतिशी पारी :-

इस महाराष्ट्र प्रीमियर लीग का एक मुकबला अभी चर्चा का कारण बना हुआ है जहां इस टूर्नामेंट के खेले गए पुणेरी बप्पा और ईगल नासिक के बीच मैच में एक खिलाड़ी ने शानदार बल्लेबाजी की थी।

Advertisements

इस मुक़ाबले में उन्होंने शुरू से लेकर अंत तक सभी गेंदबाज़ों की काफी ज्यादा धुलाई की थी और इसी कारण सारे गेंदबाज़ नही बेवस नज़र आ रहे थे।

18 साल के अश्विन कुलकर्णी (Ashwin Kulkarni) ने 16 गेंदो में 90 रन बना डाले थे और इस दौरान उन्होंने 13 चौके और 1 छक्का जड़ा था। उन्हवने (Ashwin Kulkarni) इस मुकाबले में 54 गेंदो में 117 रन बना दिए थे।

Advertisements

रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या पर मंडराया खतरा :-

उनकी इस ताबड़तोड़ पारी के कारण भारत के कप्तान रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या के टीम में जगह पर खतरा मंडरा रहा है। काफी लोग मान रहे है कि अश्विन कुलकर्णीजल्द ही इंडिया के लिए डेब्यू करते हुए वो रोहित शर्मा का पत्ता साफ कर सकते हैं।

Advertisements
Share.

Priyanshu Kumar, a seasoned cricket author, brings five years of experience, delivering captivating insights and engaging narratives to cricket enthusiasts.

google news