वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत को हराएगी ये टीम, Gilchrist ने की बड़ी भविष्यवाणी बोले भारत का टूटेगा वर्ल्ड कप चैम्पियन बनने का सपना

आज वर्ल्ड कप का आगाज होने जा रहा है, पुरे 14 साल बाद भारत की धरती पर वर्ल्ड कप का आयोजन किया जा रहा है जिसके चलते भारत को इस वर्ल्ड कप का प्रबल दावेदार माना जा रहा है, आज इंग्लैंड और न्यूजीलैंड वर्ल्ड का पहला मुकाबला खेल कर वर्ल्ड कप का आरम्भ कर रहे हैं, वैसे तो कई पूर्व खिलाड़ी इंडिया के फाइनल में पहुंचने की भविष्यवाणी भी कर चुके हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ने अलग ही भविष्यवाणी कर दी है

Adam Gilchrist ने क्या कहा

पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट का मानना है की  भारत वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में तो पहुचेगा लेकिन चैम्पियन नही बन पायेगा,रोहित की पलटन का वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना फिर से अधूरा रह जाएगा। उन्हें फाइनल में हार मिलेगी

फाइनल में मिलेगी भारत को हार?

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपने एक्स अकाउंट पर वर्ल्ड कप 2023 पर पोस्ट करते हुआ कहा की मेरे हिसाब से भारत के साथ फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया खेलेगी। गिलक्रिस्ट के अनुसार, टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में कंगारू टीम रोहित की पलटन को पटखनी देते हुए वर्ल्ड चैंपियन बनेगी। गिलक्रिस्ट ने लिखा, “मेंस वर्ल्ड कप के आगाज से पहले सभी टीमों को मेरी तरह से ऑल द बेस्ट। काफी यादें जुड़ी हुई हैं। मेरे हिसाब से ऑस्ट्रेलिया भारत को फाइनल में मात देगी। बाकी आपके कमेंट्स का स्वागत है।”

australia पर भारी पड़ी Team India

वर्ल्ड कप 2023 से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे सीरीज का आयोज किया गया था जिसे भारत ने 2-1 से अपने नाम कर लिया था, इस सीरीज में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था   केएल राहुल की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहले दो वनडे मैचों में कंगारू टीम को पटखनी दी थी। हालांकि, पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया सीरीज का आखिरी मुकाबला जीतने में जरूर सफल रही थी।

8 अक्टूबर को फिर से भिड़ेंगे भारत-ऑस्ट्रेलिया

भारत वर्ल्ड कप अपना पहला मुकाबल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा, या मुकाबला 8 अक्टूबर को चेन्नई के एम चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा, ये मुकाबला काफी रोमाचक रहेगा, वॉर्मअप मैचों में कंगारू टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है। इस मुकाबले में सभी की नजरे भारत की रन मशीन रोहित शर्मा पर रहेंगी

Leave a Comment

I am associated with Cricket Reader as an Editor in Chief, since 2019. I have full dedication to write content on cricket analysis. I take care of all the news operations like content, budget, hiring and policy making.