बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने मुस्ताफिजुर को आईपीएल में आगे खेलने के लिए एनओसी (No Objection Certificate) नहीं दी है। इसकी वजह तीन मई से शुरू हो रही बांग्लादेश और जिम्बॉब्वे के बीच टी20 सीरीज है। ऐसे में फिज के पास अपने देश वापस लौटने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं था।
धोनी की खास तारीफ
अपनी पोस्ट में मुस्ताफिजुर ने एमएस धोनी की खास तारीफ की है। उन्होंने लिखा, “हर चीज के लिए शुक्रिया माही भाई। आप जैसे लीजेंड के साथ सेम ड्रेसिंग रूम शेयर करना एक बेहद खास अनुभव रहा। हर बार मेरे ऊपर भरोसा जताने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया।” इसके साथ ही उन्होंने धोनी से मिले टिप्स के लिए भी आभार जताया और कहा कि वह हमेशा उन चीजों को याद रखेंगे। मुस्ताफिजुर ने उम्मीद जताई कि वह जल्द ही धोनी से दोबारा मिलेंगे और साथ में खेलेंगे।
चेन्नई के लिए शानदार प्रदर्शन
मुस्ताफिजुर रहमान ने इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए नौ मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 14 विकेट चटकाए हैं। अब जिस स्थिति में चेन्नई की टीम है, वहां से वह मुस्ताफिजुर की कमी जरूर महसूस करेगी।
जिम्बॉब्वे सीरीज और टी20 विश्व कप
बांग्लादेश बोर्ड ने मुस्ताफिजुर को जिस सीरीज का हवाला देकर बीच आईपीएल से बुलाया है, उसके पहले तीन मैचों से उन्हें रेस्ट दे दिया गया है। जिम्बॉब्वे के साथ सीरीज के बाद बांग्लादेश टी20 विश्व कप में हिस्सा लेने के लिए वेस्टइंडीज जाएगी। उम्मीद है कि मुस्ताफिजुर अपने देश की वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा होंगे।मुस्ताफिजुर रहमान के लिए एमएस धोनी के साथ खेलना एक यादगार अनुभव रहा है। उनके प्रदर्शन और धोनी से मिले टिप्स उनके करियर में काफी मददगार साबित होंगे। हालांकि, फिलहाल उन्हें अपने देश की ओर से खेलने पर ध्यान देना होगा और आने वाले टी20 विश्व कप के लिए तैयारी करनी होगी।