जोस बटलर ने छीन ली विराट कोहली की बादशाहत, शतक जड़ बनाया अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने  पहले बल्लेबाज

जोस बटलर ने छीन ली विराट कोहली की बादशाहत, शतक जड़ बनाया अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने  पहले बल्लेबाज

Photo of author

Jos Buttler make the IPL record books : आईपीएल 2024 के 31वें मैच में जोस बटलर ने केकेआर (KKR) के खिलाफ एक यादगार पारी खेली। उन्होंने अकेले दम पर 60 गेंदों पर 9 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 107 रन बनाकर राजस्थान को 2 विकेट से ऐतिहासिक जीत दिलाई। एक समय राजस्थान हार के कगार पर थी, लेकिन बटलर के चमत्कार ने मैच का रुख बदल दिया।

आईपीएल में सातवां शतक

जोस बटलर ने छीन ली विराट कोहली की बादशाहत, शतक जड़ बनाया अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने  पहले बल्लेबाज

यह बटलर का आईपीएल करियर का सातवां शतक है। वह आईपीएल में सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में विराट कोहली (Virat Kohli) के बाद दूसरे स्थान पर हैं। इसके अलावा, बटलर ने आईपीएल में लक्ष्य का पीछा करते हुए तीसरा शतक लगाया और कोहली की बादशाहत छीन ली, जबकि कोहली के नाम ऐसे दो शतक हैं।

टी-20 में इंग्लैंड की ओर से सर्वाधिक शतक

बटलर का यह टी-20 करियर का कुल मिलाकर आठवां शतक है। वह इंग्लैंड की ओर से टी-20 में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं।

राजस्थान का अनोखा रिकॉर्ड

राजस्थान के 6 विकेट 121 रन पर गिर गए थे, लेकिन इसके बाद टीम ने 103 रन जोड़कर जीत हासिल की। राजस्थान आईपीएल में 6 विकेट गिरने के बाद 100 से अधिक रन जोड़कर मैच जीतने वाली पहली टीम बन गई है।

आखिरी 6 ओवरों में रिकॉर्ड रन

राजस्थान को आखिरी 6 ओवरों में जीत के लिए 92 रनों की जरूरत थी। यह आईपीएल में अंतिम 6 ओवरों में सफलतापूर्वक हासिल किया गया सर्वाधिक लक्ष्य है। बटलर की पारी ने एक बार फिर साबित किया कि “क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है”।