Jake Fraser McGurk IPL Debut : जेक फ्रेजर-मैकगर्क (Jake Fraser-McGurk) ने अपने आईपीएल डेब्यू में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए धमाकेदार प्रदर्शन किया। उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के खिलाफ 55 रनों की तूफानी पारी खेली और सभी को अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित कर दिया ।
जेक फ्रेजर-मैकगर्क का शानदार आईपीएल डेब्यू
जेक फ्रेजर-मैकगर्क (Jake Fraser-McGurk) ने आईपीएल में अपनी पहली ही पारी में कमाल कर दिखाया। इस युवा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के खिलाफ खेलते हुए 55 रनों की विस्फोटक पारी खेली। वो केवल 4 रनों से पूर्व कप्तान गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का 16 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए।
फ्रेजर-मैकगर्क (Fraser-McGurk) ने अपनी इस शानदार पारी में 2 चौके और 5 गजब के छक्के लगाए। इनमें से एक छक्का तो हैट्रिक वाला था। उन्होंने इस तरह दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए डेब्यू करते हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बनने का गौरव हासिल किया।
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने 2008 में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए डेब्यू करते हुए 58 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इसके अलावा सैम बिलिंग्स (Sam Billings), पॉल कॉलिंगवुड (Paul Collingwood) और शिखर धवन (Shikhar Dhawan) जैसे दिग्गज भी डेब्यू पर अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं।
नंबर 3 पर सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज
जेक फ्रेजर-मैकगर्क (Jake Fraser-McGurk) ने अपनी इस शानदार पारी से एक और उपलब्धि हासिल की है। वह नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल डेब्यू पर सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) जैसे दिग्गज को पीछे छोड़ दिया है।
माइकल हसी (Michael Hussey) ने 2008 में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के लिए खेलते हुए नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए 116 रनों की नाबाद पारी खेली थी। यह आईपीएल डेब्यू पर नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक स्कोर है।
जेक फ्रेजर-मैकगर्क (Jake Fraser-McGurk) ने अपने शानदार प्रदर्शन से साबित कर दिया है कि वह आईपीएल में एक बड़ा स्टार बनने की क्षमता रखते हैं। उनकी यह पारी दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए एक नई उम्मीद की किरण साबित होगी।