वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम का प्रदर्शन दमदार रहा है, भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में बेक टू बैक टीक मुकाबले आपने नाम कर लिए है भारतीय टीम ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले खेले हैं और सभी मुकाबले अपने नाम किये हैं.
भारतीय टीम का अगला मुकाबला 19 अक्टूबर को पुणे में बांग्लादेश के खिलाफ खेला जायेगा, इस मुकाबले में भारतीय टीम मुख्य खिलाड़ियों को आराम देने पर विचार कर रही है, जो काफी समय से बेंच में बैठे हुए हैं उन खिलाड़ियों को बांग्लादेश के खिलाफ खेलने का मौका मिल सकता है।

ये तीन खिलाड़ियों को मिल सकता है आराम

बांग्लादेश टीम हल्की टीम है ऐसे में ए टीम मैनेजमेंट इस मैच में अपने बेंच को आजमाने का विचार कर सकती है। ऐसा सुनने मे आया है कि टीम इंडिया के कई खिलाड़ी पिछले कुछ महीनों से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं और इसकी वजह से उनका वर्क लोड बढ़ गया है।
बढ़ते वर्क लोड की वजह से मैनेजमेंट कुछ खिलाड़ियों को आराम दे सकती है ऐसे में मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और मोहम्मद सिराज को आराम दिया जा सकता है इनकी जगह बेंच पर बैठे खिलाडियों को मौका दिया जा सकता है

ईशान और सूर्यकुमार यादव को मौका
बांग्लादेश के खिलाफ मैच में टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग 11 में ईशान और सूर्यकुमार यादव को मौका दिया जा सकता है, ईशान किशन बल्लेबाजी और विकेटकीपर दोनों करने में निपुड हैं ऐसे में ईशान को KL राहुल की जगह मौका दिया जा सकता है
श्रेयस अय्यर की जगह सूर्यकुमार यादव को मौका

बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की जगह टीम में सूर्यकुमार यादव को मौका दिया जा सकता है, टीम मैनेजमेंट उनको प्लेइंग 11 में शामिल कर सकती है तो वहीं बेहतरीन तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी टीम की प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है। मोहम्मद सिराज को आराम देकर मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) को प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है।