adplus-dvertising
विश्व कप में ऐसी हो सकती है दमदार भारतीय टीम, संजू सैमसन, बुमराह और रवि बिश्नोई की वापसी, टीम को मिला नया उपकप्तान - Cricket Reader

विश्व कप में ऐसी हो सकती है दमदार भारतीय टीम, संजू सैमसन, बुमराह और रवि बिश्नोई की वापसी, टीम को मिला नया उपकप्तान

Photo of author

ICC ने भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है, World Cup 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से होनी है और फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा। जिसके लिए BCCI ने सभी तैयारी पूरी कर ली हैं ऐसे में भारतीय कंट्रोल क्रिकेट बोर्ड (BCCI) वर्ल्ड कप में 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर सकती है।

10 साल बाद वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में हो रहा है, भारतीय टीम रोहित शर्मा के नेत्रत्व में हर हाल में ये वर्ल्ड कप अपना नाम करना चाहेगी  हम वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के स्क्वाड पर बात करेंगे और जानेंगे की वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की संभावित 18 सदस्यीय टीम किस प्रकार हो सकती है।

7 बल्लेबाजों को टीम में मिलेगा मौका

वर्ल्ड कप भारत में खेला जाना है ऐसे में भारतीय पिच को ध्यान में रखते हुए  टीम इंडिया के स्क्वाड में 7 बल्लेबाजों को चुन सकती है। जिसमें टीम इंडिया के कई स्टार बल्लेबाज शामिल हो सकते हैं जैसे की रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली का नाम शामिल है। वहीं, मधक्रम बल्लेबाजी के लिए केएल राहुल, श्रेयस अय्यर सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन को टीम में चुना जा सकता है।

तीन ऑलराउंडर को मिलेगा मौका

भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ियों को बल्ले और गेंद दोनों से ही दम दिखाना पड़ेगा। जिसके लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में टीम टीम के तीन बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाडी को शामिल किया जा सकता है। जिसमें हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल का नाम हो सकता है।

8 गेंदबाजों हो सकते हैं टीम में शामिल

आपको बता दें कि, वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के स्क्वाड में तेज गेंदबाज़ों की बात करें तो जसप्रीत बुमराह, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह को शामिल किया जा सकता है। जबकि स्पिनर में कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई और युजवेंद्र चहल को मौका दिया जा सकता है। टीम में कुल 8 मुख्य गेंदबाजों को शामिल किया जा सकता है। जिसमें 5 तेज गेंदबाज और तीन स्पिनरों को मौका दिया जा सकता है।

वर्ल्ड कप 2023 के लिए संभावित 18 सदस्यीय टीम इंडिया

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, संजू सैमसन, रविंद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई।

Leave a Comment