भारत बनाम पाकिस्तान मैच: पार्किंग और टिकट के दाम चढ़े, 1 लाख पार्किंग तो 8.3 लाख टिकट का दाम

Photo of author

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सबसे बड़ा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने जा रहा है। क्रिकेट प्रेमी इस हाई वोल्टेज मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन इस महामुकाबले को देखने के लिए फैंस को अपनी जेब ढीली करनी होगी।

पार्किंग फीस में उछाल

भारत बनाम पाकिस्तान मैच: पार्किंग और टिकट के दाम चढ़े, 1 लाख पार्किंग तो 8.3 लाख टिकट का दाम

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच के लिए न सिर्फ टिकटों के दाम बल्कि पार्किंग फीस में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने खुलासा किया है कि इस मैच के दौरान वाहनों को पार्क करने के लिए फैंस को 1200 अमेरिकी डॉलर (लगभग 1 लाख रुपये) चुकाने होंगे। सिद्धू के मुताबिक उन्हें ये जानकारी उनके ड्राइवर से मिली है।

टिकट के दाम भी आसमान छू रहे

भारत-पाकिस्तान मैच के टिकटों के दाम भी आसमान छू रहे हैं। शुरुआती टिकटों की कीमत 300 अमेरिकी डॉलर (करीब 25,000 रुपये) रखी गई है। वहीं सबसे महंगे टिकट का दाम 10,000 अमेरिकी डॉलर (लगभग 8.3 लाख रुपये) बताया जा रहा है। इन दोनों के बीच अलग-अलग रेंज के टिकट भी उपलब्ध हैं।