adplus-dvertising
IND vs PAK Highlights : बारिश के कारण मुकाबला हुआ रद्द लेकिन ईशान किशन और हार्दिक पांड्या ने उड़ाई पाकिस्तानी गेंदबाजों की दज्जिया - Cricket Reader

IND vs PAK Highlights : बारिश के कारण मुकाबला हुआ रद्द लेकिन ईशान किशन और हार्दिक पांड्या ने उड़ाई पाकिस्तानी गेंदबाजों की दज्जिया

Photo of author

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का तीसरा मुकाबला श्रीलंका के कैंडी के मैदान में खेला गया है। सभी फैन्स इस मुकाबले से काफी आस लगाकर बैठे थे लेकिन बारिश ने सभी के उम्मीदों के ऊपर पारी फेर दिया है और ये मुकाबला अब रद्द हो गया है। दोनों ही टीमो ने आपस में एक दुसरे के साथ अंक शेयर कर लिए है।

इस मैच में पाकिस्तान टीम की बल्लेबाज़ी वापिस से नहीं आई वही भारत के बल्लेबाज़ी के बारे में बात करे तो भारत ने काफी सारे शुरूआती विकेट गवा दिए थे जिस कारण भारतीय टीम काफी ज्यादा दबाब में आ गई थी। हालाँकि इसके बाद ईशान किशन और हार्दिक पांड्या ने मिलकर 140 रनों की साझेदारी की और दोनों की बेहतरीन बल्लेबाज़ी के कारण भारत बोर्ड पर एक अच्छा और सम्मानजनक स्कोर लगा पाई।

Leave a Comment