हाल ही में भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने क्लब क्रिकेट के माध्यम से मैदान पर वापसी की है । वो नवी मुंबई में डीवाई पाटिल टी20 टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आये उन्होंने यहाँ पर एक बयान दिया। हार्दिक पंड्या ने कहा की आईपीएल 2024 में हार्दिक मुंबई इंडियंस की कप्तानी करेंगे। विश्व कप 2023 के बाद वे क्रिकेट से काफी दूर रहे। इस दौरान उन्हें चोट भी लगी थी।
हार्दिक पांड्या ने कहा, “मेरे प्रशंसक मेरे बारे में एक बात नहीं जानते कि मैं बाहर नहीं जाता। मैं एक होमबॉय हूं। पिछले 3-4 साल में मैं घर से बाहर मुश्किल से निकला हूं। मैं केवल तभी बाहर गया जब बहुत जरूरी हुआ या दोस्तों के साथ कुछ प्लान बना। मुझे घर पर रहना बहुत पसंद है।”
50 दिन तक नहीं निकला घर से

हार्दिक ने बताया कि एक समय ऐसा भी आया जब वे 50 दिन तक घर से बाहर नहीं निकले। उन्होंने उस दौरान कोई शो या मूवी भी नहीं देखी। हार्दिक के पास घर पर ही जिम और होम थिएटर हैं। जो चीजें उन्हें पसंद हैं वे सब उनके घर में उपलब्ध हैं।
सोशल मीडिया कमेंट्स से नहीं पड़ता फर्क
हाल ही में हार्दिक की एक कार के साथ तस्वीर वायरल हुई थी। इस पर जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह कार टेस्ट ड्राइव के लिए भेजी गई थी। हार्दिक ने कहा कि वे सोशल मीडिया कमेंट्स से दूर रहते हैं। उन्हें मीडिया की बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता।
हार्दिक अब टी20 वर्ल्ड कप खेलेंगे
हार्दिक पांड्या को BCCI ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में ग्रेड A में रखा है। वे अब सीधे टी20 वर्ल्ड कप में खेलेंगे। आईपीएल 2024 में वे मुंबई इंडियंस की कप्तानी करेंगे। हार्दिक जल्द ही मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार हैं।
इस तरह हार्दिक पांड्या ने अपने बयान में बताया कि वे एक होमबॉय हैं और घर से बाहर ज्यादा नहीं निकलते। उन्हें घर पर रहना पसंद है। सोशल मीडिया की उन्हें परवाह नहीं है। अब वे जल्द ही क्रिकेट में वापसी करने के लिए तैयार हैं और टीम इंडिया का हिस्सा बनेंगे।