हार्दिक पांड्या के साथ कुछ तो गड़बड़, साइमन डूल ने हार्दिक की फिटनेस को लेकर उठाये सवाल, टी20 वर्ल्ड कप से पहले बढ़ाई भारतीय फैंस की चिंता

Photo of author

भारतीय क्रिकेट टीम के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक हार्दिक पांड्या [Hardik Pandya ] की फिटनेस को लेकर पूर्व न्यूजीलैंड क्रिकेटर साइमन डूल (Simon Doull) ने गंभीर सवाल उठाए हैं। आईपीएल 2024 में MI की कप्तानी कर रहे पांड्या की बल्लेबाजी तो शानदार रही है, लेकिन गेंदबाजी का कोटा कम होता जा रहा है।

हाल ही में दिल्ली कैपिटल्स [Delhi Capitals] के खिलाफ मैच में पांड्या ने एक भी ओवर गेंदबाजी नहीं की थी। जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सब कुछ ठीक है और वह सही समय आने पर गेंदबाजी करेंगे। लेकिन साइमन डूल का मानना है कि पांड्या के साथ कुछ न कुछ गड़बड़ जरूर है।

 पांड्या की गेंदबाजी पर उठे सवाल

hardik-pandya-is-injured-ipl-2024-simon-doull

दरअसल, हार्दिक पांड्या लंबे समय से चोट से जूझ रहे हैं। वर्ल्ड कप 2023 के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ मैच में उन्हें पैर की चोट लगी थी, जिसके बाद वह पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। 5 महीने बाद उन्होंने आईपीएल में वापसी की है, लेकिन अभी तक उनकी फिटनेस पर सवाल उठते रहे हैं।

साइमन डूल ने क्रिकबज से बातचीत में कहा, “आप बाहर जाते हैं और पहले मैच में गेंदबाजी की शुरुआत कर एक स्टेटमेंट देते हैं और फिर अचानक आपकी जरूरत नहीं पड़ती। क्या वह चोटिल हैं, मैं आपको बता रहा हूं उसके साथ कुछ तो गड़बड़ है। वह स्वीकार नहीं कर रहा है। लेकिन निश्चित रूप से उसके साथ कुछ गलत हो रहा है। ये मेरी गट फीलिंग है।”

टी20 वर्ल्ड कप के लिए चिंता बढ़ी

1 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए हार्दिक पांड्या की फिटनेस महत्वपूर्ण है। टीम में उनकी मौजूदगी से प्लेइंग XI को अच्छा बैलेंस मिलता है। अगर वह गेंदबाजी करने में सक्षम नहीं हैं, तो यह भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय होगा।

भारतीय फैंस को उम्मीद है कि पांड्या जल्द ही पूरी तरह से फिट हो जाएंगे और टी20 वर्ल्ड कप में अपना योगदान देंगे। उनकी ऑलराउंड प्रतिभा टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और वर्ल्ड कप जीतने में मदद कर सकती है।

adplus-dvertising