Glenn Maxwell has taken break form IPL : ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने मानसिक और शारीरिक थकान के चलते इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 से अनिश्चितकालीन ब्रेक ले लिया है। उन्होंने अपनी फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को इस बारे में सूचित कर दिया है।
खराब फॉर्म से जूझ रहे थे मैक्सवेल
इस सीजन मैक्सवेल का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। उन्होंने 6 मैचों में सिर्फ 32 रन बनाए और 4 विकेट लिए। तीन बार वे बिना खाता खोले आउट हुए। मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ मैच के दौरान उन्हें चोट भी लग गई थी।
टीम के साथ खुलकर की बात
मैक्सवेल ने बताया कि उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ मैच से पहले कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) और कोचिंग स्टाफ से बात की थी। उन्होंने कहा कि वह सकारात्मक योगदान नहीं दे पा रहे थे और अब किसी और खिलाड़ी को मौका देने का समय आ गया है।
वापसी पर भी दिया संकेत
हालांकि, मैक्सवेल ने यह भी कहा कि अगर वह जल्द ही मानसिक और शारीरिक रूप से तरोताजा महसूस करते हैं, तो वह टूर्नामेंट में वापसी कर सकते हैं। उन्होंने RCB मैनेजमेंट की तारीफ करते हुए कहा कि वे इस मुश्किल समय में उनका पूरा सहयोग कर रहे हैं।
RCB का सीजन भी खराब
मैक्सवेल के अलावा RCB का प्रदर्शन भी इस सीजन निराशाजनक रहा है। टीम ने अब तक 7 मैचों में से सिर्फ 1 में जीत दर्ज की है और अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर है। कप्तान डु प्लेसिस भी रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं।