Rishabh Pant Slow Inning :- दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 35वां मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium, Delhi) में खेला गया। इस रोमांचक मैच में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की अगुवाई वाली दिल्ली की टीम को 67 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
हैदराबाद ने खड़ा किया 266 रनों का विशाल स्कोर

सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और यह फैसला सही साबित हुआ। ट्रैविस हेड (Travis Head) के 89 और अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के 46 रनों की बदौलत हैदराबाद ने 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 266 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने जगाई जीत की उम्मीदें
266 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने जल्द ही अपने दो विकेट गंवा दिए। इसके बाद जेक फ्रेजर-मैकगर्क (Jake Fraser-McGurk) ने 18 गेंदों में 65 रनों की तूफानी पारी खेलकर दिल्ली के फैंस में जीत की उम्मीदें जगाईं।
ऋषभ पंत की धीमी पारी ने डुबोई दिल्ली की लुटिया
जेक फ्रेजर-मैकगर्क के आउट होने के बाद दिल्ली के फैंस को ऋषभ पंत से एक विस्फोटक पारी की उम्मीद थी, लेकिन पंत इस मौके पर फ्लॉप साबित हुए। उन्होंने 35 गेंदों में महज 44 रन बनाए और दिल्ली की पारी को आगे बढ़ाने में नाकाम रहे। पंत के धीमे बल्लेबाजी के कारण दिल्ली की टीम 19.1 ओवरों में 199 रनों पर ढेर हो गई और उसे 67 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
ऋषभ पंत के प्रदर्शन पर फैंस की प्रतिक्रिया
ऋषभ पंत के इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने उन्हें जमकर ट्रोल किया। कई फैंस ने पंत को टी20 क्रिकेट के लिए अनफिट बताया और उन्हें टीम से बाहर करने की मांग की। वहीं कुछ फैंस ने उनके स्वार्थी खेल की भी आलोचना की। हालांकि, कुछ फैंस ने पंत का समर्थन भी किया और उनके साथ हुई कार दुर्घटना का हवाला देते हुए उन्हें समय देने की अपील की।
I have been saying since 2020 rishabh pant not a T20 player test me aankh band karke khilao lekin ODI and T20 not anymore.
Nevertheless sympathy for his incident. But not for the sake of Indian cricket #SRHvDC #DCvsSRH #Rishabhpant— manoj sindagi (@sindagi_manoj) April 20, 2024
Rishabh pant aur hardik pandya ka bahot bura waqt chal rha hai
— Vaibhav™ (@Titan_boyies) April 20, 2024
Selfish play by Rishabh pant. Before he came to bat current rate was better and Delhi can easily chasable. But he play test knock in t20 cricket.#SRHvDC #rishabhpant #selfish #IPL2024
— Rahul Kk (@RahulKk42403) April 20, 2024