Ashutosh Sharma struggle Story :- आईपीएल (IPL) में अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से सुर्खियां बटोर रहे पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के युवा बल्लेबाज आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma) के जीवन में कई उतार-चढ़ाव आए हैं। बॉलीवुड फिल्म ‘संजू’ का गाना “कर हर मैदान फतेह ओ बंदेया” उनकी जिंदगी पर बिल्कुल सटीक बैठता है।
कठिन बचपन और संघर्ष के दिन

आशुतोष का जन्म मध्य प्रदेश के रतलाम शहर में हुआ था। वह महज 8 साल की उम्र में इंदौर आ गए, जहां उनका जीवन कठिनाइयों से भरा रहा। 10 साल की उम्र से ही वह खुद खाना बनाते और कपड़े धोते थे। पैसों की कमी के चलते कभी-कभी उन्हें अंपायरिंग करके पैसे कमाने पड़ते थे ताकि कम से कम एक वक्त का खाना जुगाड़ हो सके।
करियर में मिला अमय खुरसिया का साथ
आशुतोष की किस्मत तब बदली जब उन्हें MPCA अकादमी में पूर्व भारतीय क्रिकेटर अमय खुरसिया (Amay Khurasia) का मार्गदर्शन मिला। हालांकि, उनका संघर्ष यहीं खत्म नहीं हुआ। 2018 में मध्य प्रदेश के लिए टी20 डेब्यू करने के बाद भी उन्हें कई बार टीम से बाहर-भीतर किया गया।
रेलवे टीम ने दिया मौका
निराश होकर आशुतोष ने रेलवे टीम में जाने का फैसला किया। वहां के कोच और चयनकर्ताओं ने उन पर भरोसा जताया और खूब मदद की। अंडर-23 क्रिकेट में दो शतक जड़ने के बाद उन्हें आईपीएल में खेलने का मौका मिला।
पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल में धमाल
पंजाब किंग्स ने 2023 के मिनी ऑक्शन में आशुतोष को 20 लाख रुपये में खरीदा। अब तक खेले 4 मैचों में उन्होंने 31, 33*, 31 और 61 रनों की धमाकेदार पारियां खेली हैं। मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ 28 गेंदों पर अर्धशतकीय पारी खेलकर उन्होंने करोड़ों क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया है।