केकेआर (KKR) के स्टार ऑलराउंडर सुनील नारायण ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ अपना पहला आईपीएल शतक जमाया। इस उपलब्धि के बाद उन्होंने टीम के मेंटर गौतम गंभीर का आभार जताया।
गंभीर ने दिया ओपनर के रूप में मौका

नारायण ने आईपीएल ब्रॉडकास्टर से बातचीत में कहा कि गंभीर ने हमेशा उन पर ओपनर के रूप में भरोसा जताया और आश्वासन दिया कि वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे। गौरतलब है कि गंभीर ने 2017 में पहली बार नारायण को ओपनर के तौर पर उतारा था। हालांकि, गंभीर के जाने के बाद नारायण इस भूमिका में रेगुलर नहीं रह पाए थे। इस सीजन में गंभीर के फिर से केकेआर से जुड़ने के बाद नारायण एक बार फिर से पारी की शुरुआत कर रहे हैं और अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे हैं।
2017 में किया था शानदार प्रदर्शन
आईपीएल 2017 में नारायण ने ओपनर के रूप में 172.30 के स्ट्राइक रेट से 224 रन बनाए थे और साथ ही 10 विकेट भी लिए थे। उन्होंने पहले भी गंभीर की तारीफ करते हुए कहा था कि गंभीर चाहते थे कि वह टीम को तेज शुरुआत दिलाएं और आउट होने की चिंता न करें।
ताबड़तोड़ शतकीय पारी
राजस्थान के खिलाफ नारायण ने 56 गेंदों पर 13 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 109 रन बनाए। उन्होंने 49 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और अंगकृष रघुवंशी के साथ दूसरे विकेट के लिए 85 रन की साझेदारी की। उनकी इस पारी से केकेआर ने 6 विकेट पर 223 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।