ICC World Cup 2023 : आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का प्रदर्शन बहुत ही अच्छा रहा है लगातार इस वर्ल्ड कप में पांच मुकाबले जीतकर प्वाइंट टेबल में दूसरे स्थान पर मौजूद हैं आज भारत को इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबला खेलना है। इसी बीच भारत के ऑफ स्पिनर ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए अपना प्रतिक्रिया दिया है जिसे सुनकर भारतीय खिलाड़ी के साथ-साथ क्रिकेट फैंस भी सदमे में है।
जानिए क्या हुआ था पाकिस्तान के साथ

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करने के दौरान बहुत बड़ा बयान दिया है इनका मानना है कि जो पाकिस्तान के साथ हुआ है कहीं हुए भारत के साथ भी हो सकता है।
दरअसल वर्ल्ड कप 2023 का 26 वन मुकाबला पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच चेन्नई में शुक्रवार को खेला गया था इस मैच में प्रोटियाज ने एक विकेट से जीत दर्ज की है लेकिन सबसे विवादित बात यह आया है कि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हरीश गेंदबाजी कर रहे थे तो अफ्रीका की तरफ से तबरेज सम्सी बल्लेबाजी कर रहे थे।
हरीश 46वीं ओवर की आखिरी गेंद डाल रहे थे इस दौरान तबरेज कीपैड पर गेंद लग गई थी जब डीआरएस में अंपायर कॉल आया तो आउट का करार नहीं दिया गया। जिस वजह से साउथ अफ्रीका की टीम मुकाबले जीत लिया।
It doesn’t matter aaj kon jeeta kon haara.. it’s doesn’t matter for me kon khel raha hai or thaaa .. par niyam theek nahi hai.. Kal ko yeh hamare sath 🇮🇳 bi ho sakta hai.. inki ( umpires ) ki galti k kaaran hum final Haaar gaye tho ? Phir kya hoga
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) October 27, 2023
जो पाकिस्तान के साथ हुआ कहीं भारत के साथ ना हो जाए- हरभजन सिंह(Harbhajan Singh)
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर ने अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करने के दौरान बहुत बड़ा बात कर दिया है इन्होंने बताया कि जो स्थिति पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ हुआ है कहीं वैसा परिस्थिति भारत के साथ भी हो सकता है।
इन्होंने बताया कि आप इस तरह से सोचिए कि यदि इंडिया फाइनल मुकाबला खेल रहा है और गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बोलिंग कर रहे हैं और जीत के लिए एक विकेट की जरूरत है और विपक्षी टीम को जीत के लिए दो रन की दरकार है।
यदि गेंद पैड में जाकर लगती है और बल्लेबाज दो रन ले लेते हैं मैदान पर खड़े अंपायर नहीं से नॉट आउट दिया है और भारत ने रिव्यू लिया लेकिन पता चलता है कि बाल स्टंप पर लग रही है और अंपायर कॉल है ऐसे में सोचिए क्या होगा?