adplus-dvertising
ICC World Cup 2023: वर्ल्ड कप के बीच हरभजन सिंह ने भारतीय टीम को लेकर कहीं बड़ी बात? कहा- जो स्थिति पाकिस्तान के साथ हुआ है कहीं वो भारत...... - Cricket Reader

ICC World Cup 2023: वर्ल्ड कप के बीच हरभजन सिंह ने भारतीय टीम को लेकर कहीं बड़ी बात? कहा- जो स्थिति पाकिस्तान के साथ हुआ है कहीं वो भारत……

Photo of author

ICC World Cup 2023 : आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का प्रदर्शन बहुत ही अच्छा रहा है लगातार इस वर्ल्ड कप में पांच मुकाबले जीतकर प्वाइंट टेबल में दूसरे स्थान पर मौजूद हैं आज भारत को इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबला खेलना है। इसी बीच भारत के ऑफ स्पिनर ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए अपना प्रतिक्रिया दिया है जिसे सुनकर भारतीय खिलाड़ी के साथ-साथ क्रिकेट फैंस भी सदमे में है।

जानिए क्या हुआ था पाकिस्तान के साथ

harbhajan-singh-big-statement

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करने के दौरान बहुत बड़ा बयान दिया है इनका मानना है कि जो पाकिस्तान के साथ हुआ है कहीं हुए भारत के साथ भी हो सकता है।

दरअसल वर्ल्ड कप 2023 का 26 वन मुकाबला पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच चेन्नई में शुक्रवार को खेला गया था इस मैच में प्रोटियाज ने एक विकेट से जीत दर्ज की है लेकिन सबसे विवादित बात यह आया है कि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हरीश गेंदबाजी कर रहे थे तो अफ्रीका की तरफ से तबरेज सम्सी बल्लेबाजी कर रहे थे।

हरीश 46वीं ओवर की आखिरी गेंद डाल रहे थे इस दौरान तबरेज कीपैड पर गेंद लग गई थी जब डीआरएस में अंपायर कॉल आया तो आउट का करार नहीं दिया गया। जिस वजह से साउथ अफ्रीका की टीम मुकाबले जीत लिया।

जो पाकिस्तान के साथ हुआ कहीं भारत के साथ ना हो जाए- हरभजन सिंह(Harbhajan Singh)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर ने अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करने के दौरान बहुत बड़ा बात कर दिया है इन्होंने बताया कि जो स्थिति पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ हुआ है कहीं वैसा परिस्थिति भारत के साथ भी हो सकता है।

इन्होंने बताया कि आप इस तरह से सोचिए कि यदि इंडिया फाइनल मुकाबला खेल रहा है और गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बोलिंग कर रहे हैं और जीत के लिए एक विकेट की जरूरत है और विपक्षी टीम को जीत के लिए दो रन की दरकार है।

यदि गेंद पैड में जाकर लगती है और बल्लेबाज दो रन ले लेते हैं मैदान पर खड़े अंपायर नहीं से नॉट आउट दिया है और भारत ने रिव्यू लिया लेकिन पता चलता है कि बाल स्टंप पर लग रही है और अंपायर कॉल है ऐसे में सोचिए क्या होगा?

 

Leave a Comment