ICC Cricket World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में आज भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ पुणे में अपना मुकाबला खेल रहे हैं लगातार भारतीय टीम तीन मुकाबले अपने पक्ष में जीत लिया है और आज भारतीय टीम इस मुकाबले को जीत कर प्वाइंट टेबल में प्रथम स्थान हासिल करना चाहेंगे।
बेहतर स्थिति में बांग्लादेश की टीम

महाराष्ट्र के पुणे क्रिकेट एसोसिएशन में भारत और बांग्लादेश के बीच महा मुकाबला खेला जा रहा है बल्लेबाजी करने का फैसला लिया इस मुकाबले में बांग्लादेश के कप्तान साकिब अल हसन नहीं खेल रहे हैं। बता दे की शाकिब अल हसन की जगह टॉस करने के लिए मैदान पर नजमुल हुसैन संतो को भेजा गया है जो आज भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले मुकाबले में बांग्लादेश टीम की कमान संभालने की जिम्मेदारी ली है।

बांग्लादेश टीम की शुरुआती प्रदर्शन काफी शानदार रही है ओपनर बल्लेबाज लिटन दास और तंजीन हसन बेहतरीन बल्लेबाजी करते नजर आए हैं तंजीन हसन 43 गेंद में 51 रन की बेहतरीन पारी खेल आउट हो गए हैं लिटन दास 82 गेंद में 66 रन की बेहतरीन पारी खेली है।
अभी बांग्लादेश टीम की स्थिति 29.1 गेंद में चार विकेट के नुकसान पर 140 रन बना लिया है हालांकि धीरे-धीरे बांग्लादेश टीम की स्थिति खराब होती जा रही है शुरुआत में जिस अंदाज में नजर आ रही है उसमें बहुत ही अंतर दिख रही है।

आखिर क्यों नहीं खेल रहे हैं साकिब अल हसन(Shakib Al Hasan)
भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले मुकाबले में कप्तान साकिब अल हसन नहीं खेलते नजर आए हैं उनकी जगह नजमुल हुसैन संतो को टीम का कमान संभालने का जिम्मेदारी दिया गया है। जितने भी खिलाड़ी है वह शाकिब अल हसन को भारत के खिलाफ मैच से बाहर देखकर आश्चर्यचकित हो गए हैं आखिर क्यों नहीं टीम में शामिल है।

आपको बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में बांग्लादेश टीम के कप्तान शाकिब अल हसन छुट्टी हो गए थे जिस वजह से वह भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले से बाहर रहे हैं भारतीय टीम आज इस टीम के साथ मैदान पर उतरी है जिसे 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में पाकिस्तान को साथ विकेट से पराजित किया था।
न्यूजीलैंड के खिलाफ कप्तान शाकिब अल हसन पिछले मैच में 40 रन बनाए थे और 10 ओवर की गेंदबाजी भी की थी जिसमें 54 रन देकर 2 विकेट भी लिए थे लेकिन इस मैच में इनका नहीं होना बांग्लादेश के लिए दुर्भाग्य की बात है।