adplus-dvertising
AFG Vs ENG: प्वाइंट टेबल में बड़ा उलटफेर, अफगानिस्तान के आगे विश्व चैंपियन इंग्लैंड ने टेके घुटने, वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार 10 वें स्थान पर 4 बार की विजेता - Cricket Reader

AFG Vs ENG: प्वाइंट टेबल में बड़ा उलटफेर, अफगानिस्तान के आगे विश्व चैंपियन इंग्लैंड ने टेके घुटने, वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार 10 वें स्थान पर 4 बार की विजेता

Photo of author

ICC Cricket World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आज भारत में काफी धूमधाम से शुरू हो गया है कल यानी की 15 अक्टूबर को अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच महा मुकाबला खेला गया था इस महा मुकाबले में अफगान टीम को बहुत बड़ी जीत मिली है वह लंबी छलांग लगाते हुए प्वाइंट टेबल में छठे स्थान पर पहुंच गई है।

जबकि इंग्लैंड की टीम पांचवें स्थान पर आ गई है सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि वर्ल्ड कप के आज तक के इतिहास में पहली बार ऑस्ट्रेलिया की टीम दसवीं स्थान पर पहुंच गई है तो वही भारतीय टीम अभी भी नंबर वन पर अपनी जगह बरकरार रखी है दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड की टीम है।

Big upset in the points table, world champion England bows before Afghanistan
Big upset in the points table, world champion England bows before Afghanistan

अफगानिस्तान गेंदबाज के सामने नतमस्तक हुए इंग्लैंड बल्लेबाज

Big upset in the points table, world champion England bows before Afghanistan

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रविवार को इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच भयंकर मुकाबला खेला गया था इस मुकाबले ने बहुत बड़ा उलटफेर कर दिया है पिछली बार की चैंपियन इंग्लैंड की टीम को बुरी तरह से अफगानिस्तान टीम ने धूल कटाया है और वर्ल्ड कप में अपनी पहली जीत भी हासिल की है।

पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम 49.5 ओवर में 284 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था जो विश्व कप में इस बार का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर माना जाता है जवाब में इंग्लैंड की टीम केवल 215 रन पर ही सिमट गई। विश्व कप के इतिहास में अफगानिस्तान की टीम का यह दूसरा जीत माना जाता है।

Big upset in the points table, world champion England bows before Afghanistan
Big upset in the points table, world champion England bows before Afghanistan

प्वाइंट टेबल में हुआ बड़ा उलटफेर

अफगानिस्तान मैं जीत के बाद प्वाइंट टेबल में बड़ा उलटफेर कर दिया है वह लंबी छलांग लगाते हुए प्वाइंट टेबल में छठे स्थान पर पहुंच गई है तो वहीं इंग्लैंड की टीम पांचवें स्थान पर बरकरार है सबसे हैरान की बात यह है कि वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार यह कारनामा हुआ है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम दसवीं स्थान पर पहुंच गई है।

Big upset in the points table, world champion England bows before Afghanistan
Big upset in the points table, world champion England bows before Afghanistan

अफगानिस्तान टीम की इस जीत से पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया टीम काफी परेशान हो गई है अंक तालिका में दसवीं कम पर पहुंचना उनके लिए दुर्भाग्य की बात है यह वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार हुआ है जब ऑस्ट्रेलिया की टीम सबसे निचली पायदान पर बरकरार है।

 

Leave a Comment