रवि शास्त्री, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हैड कोच और मशहूर कमेंटेटर है. वो आये दिन कमेन्ट्री करते हुए टीम इंडिया के खिलाडियों पर बेबाक ब्यान देते रहते है, जोकि सोशल मिडिया पर चर्चा का केंद्र बन जाते है. अब उन्होंने ऐसा ही एक बेबाक ब्यान महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा को लेकर दिया है, जिसके बाद सोशल मिडिया पर बवाल मच गया है.

Rohit Sharma is a better player than Sachin Tendulkar in the history of the World Cup
रोहित शर्मा की तारीफ में पढ़े कसीदे:-

उन्होंने ये ब्यान 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ हुए मैच के दौरान स्टार स्पोर्ट्स पर कमेन्ट्री करते हुए दिया. उन्होंने रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए कहा, वर्ल्डकप में 8 वर्षों में सात शतक लगाना एक शानदार उपलब्धि है. रनों के लिए भूख को बनाए रखना और फिर वापस आना बिल्कुल भी आसान नहीं है.

यहां तक कि सचिन तेंदुलकर को भी 6 शतक लगाने के लिए 6 वर्ल्ड कप की जरूरत पड़ी थी, और रोहित शर्मा ने 8 साल में 3 वर्ल्ड कप में 7 शतक लगा लिए हैं. इतने शतक बनाना कोई मजाक नहीं है और वह अभी भी खेल रहा है. वर्ल्ड कप 2023 में अभी बहुत सारे मैच बचे हुए हैं, और अगर टूर्नामेंट की शुरुआत में शतक लगने लगते हैं, तो पूरी संभावना है कि आप दो या तीन और शतक लगा सकते हैं.

कपिल देव का तोडा रिकॉर्ड:-
रवि शास्त्री के इस ब्यान में देखा जा सकता है की वो सचिन तेंदुलकर का भी जिक्र करते है, और लगता है की वो कही न कही रोहित शर्मा को बेहतर बताने की कोशिश करते है.

Rohit Sharma is a better player than Sachin Tendulkar in the history of the World Cup
खैर, आपको बता दे की अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी का शानदार प्रदर्शन किया था और अपने ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप के नौवें मैच में ऐतिहासिक शतक लगाया था. ये शतक इन्होने महज 63 गेंदों में लगाया था और कपिल देव का सबसे तेज शतक लगाने का सालो पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त किया.

Rohit Sharma is a better player than Sachin Tendulkar in the history of the World Cup
इसी के साथ रोहित शर्मा ने सचिन तेंदुलकर को पछाड़कर वर्ल्डकप के इतिहास में सबसे अधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. जी हां, इस समय हिटमैन के नाम सात शतक है, जो उन्होंने 19 पारियों में बनाए, जबकि सचिन तेंदुलकर ने 22 पारियों में 6 शतक लगाए थे. रोहित वनडे वर्ल्डकप 2023 में डेविड वार्नर के साथ संयुक्त रूप से सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले भी बल्लेबाज बन गये है.