adplus-dvertising
शाहिद अफरीदी ने चुनी पाक की वर्ल्ड कप टीम, दामाद को दिया बड़ा झटका, बाबर को किया फेवर, खूंखार ऑलराउंडर को मौका - Cricket Reader

शाहिद अफरीदी ने चुनी पाक की वर्ल्ड कप टीम, दामाद को दिया बड़ा झटका, बाबर को किया फेवर, खूंखार ऑलराउंडर को मौका

Photo of author

वर्ल्ड कप 2023 के लिए अभी तक पाकिस्तान ने टीम घोषित नही की है उम्मीद लगाई जा रही है PCB जल्द ही टीम की घोषणा कर सकती है उधर पाक के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने अपनी 15 सदस्यी टीम की क=घोषणा कर दी है , उन्होंने कई इसे खिलाडियों को टीम में मौका दिया है जो काफी समय से बाहर चल रहे थे.

अपनी टीम में शाहिद अफरीदी ने अपने दामाद शाहीन को बड़ा झटका दिया है, रिपोर्ट के मुताबिक एशिया कप 2023 में खराब प्रदर्शन के बाद शादाब खान को उप-कप्तानी से हटाए जाने की चर्चा है और शाहीन अफरीदी को यह जिम्मेदारी दिए जाने की बात कही जा रही है. लेकिन शाहिद अफरीदी ने दामाद शाहीन को अपनी टीम में बतौर गेंदबाज शामिल किया है. उन्होंने शादाब को ही उप-कप्तान बनाया है.

समा टीवी से बात करते हुए पूर्व दिग्गज क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने कहा, वर्ल्ड कप में हमें 2 तरह के ट्रैक मिल सकते हैं. या तो हमें सीमिंग ट्रैक मिलेगा या बहुत सपाट ट्रैक. हमारे पास अच्छे स्पिनर हैं. लेकिन यदि किसी दिन तेज गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी नहीं कर पाते हैं, तो उस समय आपको इमाद वसीम जैसे गेंदबाज की जरूरत होगी. वह नई गेंद से खतरनाक साबित हो सकता है. अफरीदी ने टीम में तेज गेंदबाज हसन अली को भी जगह दी है. हालांकि वे अभी चोट से वापसी कर रहे हैं और उनका रिहैब जारी है. मालूम हो कि युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह एशिया कप के दौरान चोटिल हो गए थे. वे वर्ल्ड कप से लगभग बाहर हो चुके हैं. हसन अली ने 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया था.

इस तेज युवा गेंदबाज को दिया मौका

शाहिद अफरीदी ने कहा कि मैंने इमाद वसीम की बल्लेबाजी भी देखी है. वह आत्मविश्वास से भरा हुआ है. उसने कुछ शानदार पारियां भी खेली हैं. वह ऐसा खिलाड़ी हैं, जो दबाव में खेलना जानता है. सीनियर होने के साथ-साथ वह मानसिक रूप से भी मजबूत है. अफरीदी ने कहा कि युवा तेज गेंदबाज अरशद इकबाल भी अच्छी लय में है. वह भारत जैसी पिचों पर अच्छा गति से गेंद डाल सकता है.

शाहिद अफरीदी की वर्ल्ड कप टीम

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), फखर जमां, इमाम उल हक, सलमान आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, उस्मां मीर, जमान खान, अरशद इकबाल और हसन अली.

Leave a Comment