adplus-dvertising
BCCI ने मोड़ा मुंह तो विदेश की धरती पर गरजा पृथ्वी शॉ का बल्ला, 153 गेंदों में बनाये 244 रन, डबल सेंचुरी जड़ बने विश्व के अनोखे बल्लेबाज - Cricket Reader

BCCI ने मोड़ा मुंह तो विदेश की धरती पर गरजा पृथ्वी शॉ का बल्ला, 153 गेंदों में बनाये 244 रन, डबल सेंचुरी जड़ बने विश्व के अनोखे बल्लेबाज

Photo of author

पृथ्वी शॉ भारतीय टीम में जगह नही बना पा रहे हैं, टीम इंडिया के चयनकर्ताओं ने उन्हें काफी समय से नजरअंदाज किया है, जिसकी वजह से उन्होंने दूसरे देश में जाकर खेलना शुरू कर दिया है, विदेश की धरती पर पृथ्वी शाह का बल्ला खूब गरजा है

9 अगस्त 2023 को नॉर्थम्प्टन के काउंटी ग्राउंड में समरसेट के खिलाफ वन-डे कप टूर्नामेंट में नॉर्थम्पटनशायर के लिए दोहरा शतक लगाया। नॉर्थम्पटनशायर के लिए अपने तीसरे मैच में बल्लेबाजी की शुरुआत करते हुए पृथ्वी शॉ ने 81 गेंद (14 चौके, 2 छक्के) में शतक पूरा किया।

शॉ ने 81 गेंदों पर शतक पूरा किया और फिर आखिरकार 153 गेंदों पर 244 रन की पारी खेली। शॉ ने 28 चौके और 11 छक्के जमाए। शॉ ने इस टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे बड़ा इंडिविजुअल स्कोर का रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने ओली रॉबिन्सन के 206 (2022 में केंट के लिए) को पीछे छोड़ दिया। जिसका विडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है

Leave a Comment