adplus-dvertising
WI vs IND: दूसरे टेस्ट मैच में किया होगी टीम इंडिया की प्लेइंग XI, कप्तान रोहित शर्मा ने कर दिया बड़ा खुलासा, इस खिलाड़ी को करना चाहते है ड्राप - Cricket Reader

WI vs IND: दूसरे टेस्ट मैच में किया होगी टीम इंडिया की प्लेइंग XI, कप्तान रोहित शर्मा ने कर दिया बड़ा खुलासा, इस खिलाड़ी को करना चाहते है ड्राप

Photo of author

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही दो मैचो की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 20 जुलाई की शाम 7:30 बजे शुरू होना है, लेकिन उससे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कांफ्रेस में इस मैच में भारत की प्लेइंग 11 को लेकर एक बड़ा खुलासा कर दिया है. जिसके बाद कहा जा सकता है की रोहित शर्मा दुसरे मैच में एक खिलाड़ी को कुर्बान कर सकते है और उसकी जगह किसी युवा खिलाड़ी को मौका दे सकते है. तो चलिए जानते है रोहित शर्मा ने प्रेस कांफ्रेस में क्या कहा-

बता दे की सीरीज का पहला मैच टीम इंडिया ने पारी और 141 रन से जीता था, वही अब टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्ज़ा करना चाहेगी, तो वही वेस्टइंडीज टीम भी हाथ पर हाथ रखकर बैठने वाली नहीं है. वो टीम भी इस मैच को जीतकर अपनी लाज बचाना चाहेगी. ऐसे में ये मैच काफी टक्कर का होने वाला है.

वही, इस मैच को लेकर कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा-

‘पिछले मैच में डोमिनिका में हमने पिच देखकर प्लेयिंग 11 बनाने का फैसला लिया था. लेकिन यहाँ अभी कुछ क्लियर नहीं है. क्योकि बारिश बताई जा रही है. लेकिन मुझे नहीं लगता की इस मैच के लिए प्लेयिंग 11 में कोई बड़ा बदलाव होगा. जो भी परिस्थितियां होंगी , उसके आधार पर हम यह निर्णय लिया जायेगा. इसके बाद रोहित शर्मा ने यशस्वी जायसवाल की तारीफ करते हुए कहा, युवा जायसवाल ने कमाल की पारी खेली, उसने दिखाया कि उसके पास काफी सारा टैलेंट हैं. टीम में बदलाव होने का दौर है.

परिवर्तन तो होना ही है, चाहे आज हो या कल, लेकिन मुझे खुशी है कि हमारे लड़के अच्छा कर रहे हैं.. और हमारी भूमिका भी महत्वपूर्ण है क्योंकि हमें उन्हें बताना है कि टीम में क्या करना होगा… अब यह उन पर निर्भर है कि वो टीम के लिए कैसी तैयारी और प्रदर्शन करना चाहते हैं. जाहिर तौर पर वे सभी भारतीय क्रिकेट का भविष्य हैं और वे भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे.’

बात दुसरे मैच के लिए प्लेयिंग 11 की करे तो माना जा रहा है की रोहित शर्मा, जयदेव उनादकट को बाहर का रास्ता दिखा सकते है और उनकी जगह मुकेश कुमार का डेब्यू कर सकते है. क्योकि पहले मैच की दोनों पारियों में जयदेव उनादकट फ्लॉप साबित हुए थे. वो 9 ओवर में एक भी विकेट नहीं ले पाए थे.

Leave a Comment