adplus-dvertising
एशिया कप 2023 के लिए इंडियन स्क्वाड की घोषणा, नए नवेले रियान पराग को मौका, इस खिलाड़ी को मिलेगी कप्तानी - Cricket Reader

एशिया कप 2023 के लिए इंडियन स्क्वाड की घोषणा, नए नवेले रियान पराग को मौका, इस खिलाड़ी को मिलेगी कप्तानी

Photo of author

31 अगस्त से श्रीलंका और पाकिस्तान में खेले जाने वाले एशिया कप से पहले इमर्जिंग एशिया कप का आयोजन होने जा रहा। यह टूर्नामेंट 14 से 23 जुलाई तक खेला जाएगा। इसमें सिर्फ उन्हीं खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा जिन्होंने अभी तक अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू नहीं किया है।

2 ग्रुप, 8 टीमें

इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें भाग लेती दिखेंगी। 2 ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में श्रीलंका ए, बांग्लादेश ए, अफगानिस्तान ए और ओमान ए होंगे। जबकि ग्रुप बी में भारत ए, नेपाल, यूएई ए और पाकिस्तान ए शामिल रहेंगे। दोनों ग्रुप के सबसे सफल टीमों को सेमीफाईनल में जाने का मौका मिलेगा।

इस युवा को कप्तानी का जिम्मा

भारत ए के स्क्वाड पर गौर करें तो यश ढुल को टीम के नेतृत्व का जिम्मा सौंपा जाएगा। वहीं आईपीएल में सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले अभिषेक शर्मा टीम के उपकप्तान होंगे। अन्य खिलाड़ियों में रियान पराग, प्रभसिमरन सिंह, साईं सुदर्शन, ध्रुव जुरेल जैसे प्रतिभावान प्लेयर्स शामिल हैं।

इमर्जिंग एशिया कप के लिए इंडियन स्क्वाड

यश ढुल (C), अभिषेक शर्मा (VC), रियान पराग, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल, प्रभसिमरन सिंह (WC), निकिन जोस, प्रदोष रंजन पॉल, निशांत सिंधु, मानव सुथार, युवराज सिंह डोडिया, हर्षित राणा, आकाश सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, राजवर्धन हंगरगेकर।।

नाम बनाने का बेहतरीन मौका

इन युवा खिलाड़ियों के पास इस एशिया कप को जीत कर अपना नाम बनाने का एक उम्दा मौका है। अगर ये इसमें सफल होते हैं तो सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले युवाओं के लिए बीसीसीआई आगे कई और दरवाजे खोलेगी। देखना होगा कि कौन-कौन सा खिलाड़ी इस मौके का फायदा अच्छे से उठा पाता है।

Leave a Comment