adplus-dvertising
MI के हाथो मिली करारी हार के बाद गुस्से में आग बबूला हुए RCB के कप्तान डू प्लेसी, केदार-कार्तिक की बल्लेबाजी को ठहराया हार का जिम्मेदार - Cricket Reader

MI के हाथो मिली करारी हार के बाद गुस्से में आग बबूला हुए RCB के कप्तान डू प्लेसी, केदार-कार्तिक की बल्लेबाजी को ठहराया हार का जिम्मेदार

Photo of author

मंगलवार की शाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेले गये आईपीएल 2023 के 54 वें मुकाबले में रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस अपनी धमाकेदार फॉर्म में नजर आई, और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से करारी मात दी और इसी के साथ मुंबई इंडियंस मैच जीतकर पॉइंट टेबल में लम्बी छलांग लगाकार टॉप 3 में पहुँच गई है. वही, फाफ डु प्लेसिस की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को निराशा का सामना करना पड़ा.

बता दे की इस मैच में फाफ डु प्लेसिस की की RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाये थे, इसमें कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 65 रन और ग्लेन मैक्सवेल ने 68 रन की सबसे बड़ी साझेदारी की थी. इसके बाद दिनेश कार्तिक 30 रन का योगदान कर पाए. इस तरह RCB, MI को 200 रन का टारगेट दे पाई, जिसे रोहित की MI ने महज 16.3 ओवर में हासिल कर लिया.

रोहित की MI ने 4 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाकर इस मैच को धमाकेदार तरीके से जीता और MI की इस जीत के सबसे बड़े हीरो सूर्यकुमार यादव और नेहाल वढेरा की जोड़ी रही. इसमें जहाँ सूर्या ने 83 तो नेहाल ने अंत तक 52 रन की पारी खेली, और अपनी टीम की जीत की पटकथा लिखी. ऐसे में RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने हार के बाद बड़ा ब्यान दिया और उन्होंने कहा-

‘हम 20-22 रन शोर्ट रह गये, क्योकि मुंबई टीम अच्छा चेज करने वाली टीम है. उनके पास डीप बैटिंग है. हालाँकि, 200 रन का टारगेट अच्छा था, लेकिन हम आखरी 5 ओवर में ज्यादा रन नहीं बना पाए. हम कोशिश करेंगे की आगे अच्छा प्रदर्शन करे, लेकिन यहाँ विकेट थोडा धीमा था. सिराज हमारे लिए पहले हाफ में बहुत अच्‍छा रहा है. टी20 क्रिकेट में गेंदबाज हमेशा दबाव में रहते हैं. सूर्यकुमार जैसा बल्‍लेबाज जिसके पास हो तो वह हमेशा खुश ही होगा. ‘

Leave a Comment