adplus-dvertising
इंडिया- पाकिस्तान फैन्स के लिए बुरी खबर, PCB एशिया कप का त्याग करने के लिए तैयार, BCCI बना रहा Plan B! - Cricket Reader

इंडिया- पाकिस्तान फैन्स के लिए बुरी खबर, PCB एशिया कप का त्याग करने के लिए तैयार, BCCI बना रहा Plan B!

Photo of author

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 के वेन्यु को लेकर विवाद जारी है, अब इससे जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही है की पाकिस्तान एशिया कप के टूर्नामेंट को छोड़ने के लिए तैयार है. जी हां, तमाम मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अब पाकिस्तान एशिया कप के टूर्नामेंट से बाहर हो सकता है.

वही, इसी के साथ बड़ी खबर ये भी है की अब BCCI ने 5 देशो की टीमों के टूर्नामेंट की योजना बनाना शुरू कर दिया, जोकि एशिया कप की विंडो के दौरान खेला जायेगा. तो चलिए जानते है क्या है पूरी खबर..

भारत, पाकिस्तान नहीं जाना चाहता:-

सबसे पहले आपको बता दे की एशिया कप 2022 का टूर्नामेंट दुबई में खेला गया था और अब 2023 की मेजबानी पाकिस्तान के पास है. लेकिन BCCI पहले ही साफ कर चुकी है की सिक्यूरिटी के कारण से भारत, पाकिस्तान नहीं जायेगा. हालाँकि, पाकिस्तान इसके लिए हाइब्रिड मॉडल बनाने के लिए तैयार है.

PCB का कहना है की टूर्नामेंट के सभी मुकाबले पाकिस्तान में हो जायेंगे और जो मैच भारत के साथ होगा वो किसी न्यूट्रल वन्यु पर हो जायेगा. यदि भारत फाइनल खेलता है तो वो भी न्यूट्रल वन्यु पर हो जायेगा.

बनेगा 5 देशो का अलग टूर्नामेंट:-

लेकिन BCCI इसपर राजी नहीं है. ऐसे में अब पाकिस्तान भी इसी साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्डकप 2023 में भी ना आने की धमकी दे रहा है. लेकिन BCCI का निर्णय नहीं बदल रहा है. ऐसे में अब PCB, एशिया कप का त्याग करने के लिए तैयार है. तमाम मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘पीसीबी एशिया कप का त्याग करने के लिए तैयार है क्योंकि बीसीसीआई पांच देशों का टूर्नामेंट आयोजित कराना चाहता है.’

Leave a Comment