adplus-dvertising
IPL 2023 में महेंद्र सिंह धोनी ने टीम इंडिया के लिए तैयार कर दिया नया SIXER KING युवराज सिंह! वर्ल्डकप 2023 में मिला मौका तो भारत का चैंपियन बनना तय - Cricket Reader

IPL 2023 में महेंद्र सिंह धोनी ने टीम इंडिया के लिए तैयार कर दिया नया SIXER KING युवराज सिंह! वर्ल्डकप 2023 में मिला मौका तो भारत का चैंपियन बनना तय

Photo of author

भारतीय क्रिकेट के इतिहास में ऐसे कई दिग्गज बल्लेबाज हुए है जिन्होंने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर क्रिकेट की दुनिया में अपना एक अच्छा ख़ासा नाम बनाया और भारतीय टीम को 3 बार वर्ल्ड चैंपियन बनाने में अपना अहम योगदान दिया. उन्ही में से एक दिग्गज आलराउंडर युवराज सिंह भी थे, जोकि अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर भारत को हारा हुआ मैच भी जीताने का दम रखते थे.

जब किसी मैच में टीम इंडिया का टॉप आर्डर लडखडाता तब युवराज सिंह संकट मोचनक बनकर मिडिल आर्डर में शानदार बल्लेबाजी कर भारत को फंसा हुआ मैच भी जीता देते थे. लेकिन जब से इन्होने क्रिकेट से संयास लिया तब से भारत को अभी तक ऐसा कोई बल्लेबाज नहीं मिला जोकि मिडिल आर्डर में शानदार बल्लेबाजी कर सके और भारत को मुश्किल से निकाल सके.

भारतीय टीम होगी दुनिया की सबसे मजबूत टीम:-

लेकिन अब कोई चिंता की बात नहीं है, टीम इंडिया को जल्द ही एक खतरनाक पावर हिटर बल्लेबाज मिलने वाला है, जोकि युवराज सिंह की तरह ही मिडिल आर्डर में तूफानी बल्लेबाजी करने के लिए जाना जाता है, और इसका बैटिंग स्टाइल भी काफी हद तक युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की तरह हैं. यदि इस बल्लेबाजी को टीम इंडिया में मौका मिला तो भारत की टीम दुनिया की सबसे मजबूत टीम बन जायेगी.

27 गेंदों में ठोकी FIFTY:-

जी हां, ये खिलाडी कोई और नहीं बल्कि चेन्नई सुपर किंग्स के तूफानी बल्लेबाज शिवम् दुबे है. शिवम् दुबे इन दिनों IPL 2023 में धोनी की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन कर रहे है. इन्होने हाल ही में RCB के खिलाफ खेले गये एक मैच में ऐसा तूफानी प्रदर्शन किया जिसकी अब हर कोई तारीफ कर रहा है. इस मैच में शिवम् दुबे ने मात्र 27 गेंदों पर 52 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी, जिसकी बदौलत CSK, RCB के सामने 220+ का टारगेट रख पाई थी.

अब शिवम् दुबे की चारो तरफ खूब तारीफ हो रही है. वही, आपको बता दे की धोनी की CSK ने इस खिलाडी IPL 2022 के मेगा ऑक्शन में 4 करोड़ रुपये में खरीद था. लेकिन अब जिस तरह इन्होने चौके-छक्के लगाए है. उसको देखते हुए इनकी कीमत काफी ज्यादा है.

Leave a Comment