adplus-dvertising
VIDEO: राशिद खान ने डाली ऐसी करामाती Googly, कुछ नहीं समझ पाए मैथ्यू शॉर्ट, वहां में उड़ गई गिल्लियां, विडियो हुआ वायरल - Cricket Reader

VIDEO: राशिद खान ने डाली ऐसी करामाती Googly, कुछ नहीं समझ पाए मैथ्यू शॉर्ट, वहां में उड़ गई गिल्लियां, विडियो हुआ वायरल

Photo of author

आईपीएल 2023 में गुजराट टाइटंस के स्पिनर राशिद खान का धमाकेदार प्रदर्शन जारी है, वो इस आईपीएल में अपनी करामाती गेंदबाजी के दम पर विपक्षी टीम के बल्लेबाजो के लिए काल बने हुए है. उनकी इस गेंदबाजी के सामने कोई बल्लेबाज नहीं टिक पा रहा है. वही, अब ब्रहस्पतिवार को पंजाब किंग्स के धाकड़ बल्लेबाज मैथ्‍यू शॉर्ट भी उनकी गेंदबाजी के सामने नहीं टिक पाए, वो पलक झपकते ही राशिद खान की करामाती गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए. अब इसका एक विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

बता दे की इस मैच में गुजरात टाइटन्स ने टॉस जीता था और पंजाब किंग्स को पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर बुलाया. अब जैसे ही पंजाब किंग्स पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी वैसे ही पंजाब को प्रभसिमरन के रूप में बड़ा झटका लगा. इसके बाद कप्तान धवन भी 8 रन बनाकर चलते बने. इस दौरान जब पंजाब किंग्स के तीसरे नंबर की बल्लेबाज मैथ्‍यू शॉर्ट टिककर शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे तब उन्हें राशिद खान ने मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया.

दरअसल, ये बात पारी के सातवें ओवर की है. इस ओवर को राशिद खान डाल रहे थे. तब ओवर की चौथी गेंद पर राशिद खान ने मैथ्‍यू शॉर्ट को अपना शिकार बनाया. जब राशिद खान ने ये गेंद डाली तब मैथ्‍यू शॉर्ट ने इसपर बड़ा शॉट खेलना चाहा. लेकिन राशिद की ये गेंद अंदर की तरफ आई और सीधी विकेटों में घूस गई और मैथ्‍यू शॉर्ट के विकेट की गिल्लियां उड़ गई. अब इसका विडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है.

https://twitter.com/cricbaaz21/status/1646531767904653312?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1646531767904653312%7Ctwgr%5E676f26af55564d4dc3f936e6a8015334daab6278%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.cricketaddictor.com%2Fipl-2023%2Fipl-2023-pbks-vs-gt-rashid-khan-clean-bowled-matthew-short-with-googly-video-goes-viral%2F

 

Leave a Comment