adplus-dvertising
VIDEO: गुजरात के खिलाफ 8 रन बनाकर आउट हुए शिखर धवन तो हार्दिक पांड्या ने पार की बेशर्मी की हद, ऐसे उड़ाया सीनियर का मजाक - Cricket Reader

VIDEO: गुजरात के खिलाफ 8 रन बनाकर आउट हुए शिखर धवन तो हार्दिक पांड्या ने पार की बेशर्मी की हद, ऐसे उड़ाया सीनियर का मजाक

Photo of author

इन दिनों आईपीएल 2023 में एक के बाद एक कई रोमांचक मैच देखने को मिले रहे है, ऐसा ही एक रोमांचक मैच ब्रहस्पतिवार को पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच पंजाब के मोहाली क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली.

लेकिन इस मैच में टूर्नामेंट की शुरुआत से ही शानदार बल्लेबाजी करते आ रहे धाकड़ बल्लेबाज शिखर धवन बुरी तरह फ्लॉप हुए.इस मैच में वो मात्र 8 रन ही बना सके, और जोशुआ लिटल की गेंद पर अल्ज़ारी जोसेफ़ के हाथों कैच आउट का शिकार हुए.

अब शिखर धवन जैसे ही कैच आउट हुए तब गुजरात टाइटन्स टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने ऐसे रिएक्शन दिया, जोकि अब चर्चा का केंद्र बना हुआ है और अब इसका एक विडियो सोशल मिडिया पर भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस विडियो को आप निचे देख सकते है.

लेकिन उससे पहले आपको बता दे की जब ब्रहस्पतिवार को खेले गये इस मैच में पंजाब किंग्स टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरी तब शिखर धवन और प्रभ सिमरन ने पारी की शुरुआत की. अब जहाँ प्रभ सिमरन 2 गेंद खेलने के बाद ही मोहम्मद शमी के हाथो कैच आउट का शिकार हुए.

https://twitter.com/cricbaaz21/status/1646520259527188481?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1646520259527188481%7Ctwgr%5Ef3bc878fe982c382ed67d790340637cff8c7d064%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.cricketaddictor.com%2Fipl-2023%2Fhardik-pandya-tease-shikhar-dhawan-for-got-out-early-watch-video%2F

तो वही शिखर धवन चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर अल्ज़ारी जोसेफ़ के हाथो पकड़े गये. इसके बाद GT के कप्तान हार्दिक पांड्या को ख़ुशी से झूमते हुए देखा गया. उन्होंने धवन के आउट होने के बाद कुछ ऐसा रिएक्शन दिया, जोकि अब चर्चा का केंद्र बना हुआ है. इस दौरान उन्होंने जोर से ताली भी बजाई.

Leave a Comment