IPL का 16 वां सीजन शानदार तरीके से आगे बढ़ रहा है, और इसमें भाग लेने वाली लगभग सभी टीमें शानदार प्रदर्शन कर रही है. लेकिन धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इस सीजन का आगाज कुछ ख़ास नहीं रहा है. क्योकि इस टीम को अभी तक खेले गये अपने 4 मैचो में से 2 मैच में करार हार का सामना करना पड़ा है.
वही, अब चेन्नई के खेमे से एक ऐसी बुरी खबर निकलकर सामने आई है, जिसके सुनने के बाद धोनी के फैंस का दिल टूटना तय है. जी हां, खबर के अनुसार, धोनी अपने घुटने की चोट से जूझ रहे हैं, इस वजह से अब उन्हें टीम से बाहर होना पड़ सकता है. इस बात का खुलासा खुद टीम के हेड कोच Stephen Fleming ने किया है.
Stephen Fleming ने दी जानकारी:-

बता दे की ना केवल धोनी चोटिल हुए है बल्कि तेज गेंदबाज सिसांडा मगाला भी चोटिल हो गये है. इस बात की जानकारी देते हुए कोच Stephen Fleming ने बताया की धोनी घुटने की चोट से जूझ रहे हैं, जिससे उन्हें कुछ ‘मूवमेंट’ में परेशानी हो रही है. उनकी फिटनेस एक प्रोफेसनल खिलाडी की तरह रही है.
उन्होंने सीजन की शुरुआत होने से कई महीने पहले ही नेट में प्रैक्टिस शुरू कर दी थी. लेकिन असली तैयारी चेन्नई आने के बाद सीजन के शुरू होने से एक महिना पहले की थी. Stephen Fleming ने अपने बयान में ये भी बताया की पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपनी चोट को संभाल लेंगे और वो टीम का नेतृत्व करना जारी रखेंगे.