adplus-dvertising
Ind Vs AUS : वनडे सीरीज के साथ ही खत्म हुआ टीम इंडिया के इस युवा खिलाड़ी का कैरियर, अब कप्तान रोहित भूलकर भी नहीं देंगे टीम में मौका - Cricket Reader

Ind Vs AUS : वनडे सीरीज के साथ ही खत्म हुआ टीम इंडिया के इस युवा खिलाड़ी का कैरियर, अब कप्तान रोहित भूलकर भी नहीं देंगे टीम में मौका

Photo of author

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई 3 मैचो की वनडे सीरीज ख़त्म हो चुकी है, इस सीरीज को ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 2-1 से जीता लिया है. वही, आपको बता दे की इस सीरीज में भारतीय टीम के अंदर एक खिलाड़ी ऐसा रहा जोकि टीम इण्डिया के लिए सबसे बड़ा बोझ साबित हुआ है, ये खिलाडी सीरीज के तीनों ही मैचो में बुरी तरह फिलोप साबित हुआ. ऐसे में अब इस सीरीज के साथ ही इस खिलाडी का वनडे कैरियर लगभग ख़त्म होता हुआ नजर आ रहा है. चलिए जानते है इसके बारे में..

सबसे पहले आपको बता दे की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज के पहले मैच में टीम इण्डिया ने काफी मुश्किल से 5 विकेट से जीत दर्ज की थी. लेकिन सीरीज के दुसरे और तीसरे मैच में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. टीम इण्डिया सीरीज का दूसरा मैच 10 विकेट से और तीसरा मैच 21 रन के अंतर से हारी. इन दोनों ही मैचो में भारतीय टीम की बल्लेबाजी बेहद खराब देखने को मिली. जिसका खामियाजा बुरी तरह हारकर चुकाना पड़ा.

पिछले साल टी -20 में मचाई थी तबाही:-

वही, इस पूरी सीरीज के दौरान भारतीय टीम के युवा खिलाडी सूर्यकुमार यादव का बेहद घटिया प्रदर्शन देखने को मिला. जी हां, सूर्यकुमार यादव पिछले साल टी -20 क्रिकेट में टीम इण्डिया के Mr. 360 बनकर उभरे थे, यहाँ तक कीसाल 2022 में टी -20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के टॉप बल्लेबाजी भी बने थे. लेकिन अब वनडे में इनका उतना ही घटिया प्रदर्शन देखने को मिला.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में सूर्यकुमार यादव को चोटिल श्रेयस अय्यर की जगह खेलने का मौका मिला. लेकिन सूर्यकुमार इन मौको का बिलकुल भी फायेदा नहीं उठा पाए. सीरीज के तीनों मैचो में गोल्डन डक आउट का शिकार हुए. पहले दो मैच में सूर्यकुमार यादव मिट्चेल स्टार्क के हाथो LBW आउट हुए और तीसरे मैच में अश्टों अगर के हाथों बोल्ड आउट हुए.

बन गये शून्य कुमार यादव:-

इस तरह इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव Mr. 360 से शून्य कुमार यादव बन गये. इसके बाद अब सूर्यकुमार को काफी आलोचनाओ का भी सामना करना पड़ रहा है. वही, अब माना जा रहा है की इस सीरीज के ख़त्म होने के साथ ही सूर्यकुमार यादव का वनडे क्रिकेट कैरियर भी समाप्त हो गया है. अब कप्तान रोहित शर्मा सूर्यकुमार यादव को वनडे में शायद ही मौका दे.

Leave a Comment